अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आज पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम दल्ली राजहरा में रंगारंग उद्घाटन होगा l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 20 फरवरी 2025
भोजराम साहू 9893765541
आईओसी दल्ली राजहरा के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फुटबॉल मैच का आज पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम दल्ली राजहरा में शुरुआत होगा l इस टूर्नामेंट में पहला पुरस्ककार डेढ़ लाख रुपये एवं दुसरा पुरस्कर ₹1 लाख रखी गई है l आज के उद्घाटन मैच संध्या 7:30 बजे होगी l यह मैच बी एन आर कोलकाता एवं सेंटर एक्साइज चेन्नई के बीच खेला जाएगा l
उद्घाटन मैच के मुख्यअतिथि
विपिन कुमार गिरी (कार्यपालक निदेशक खदान ) श्री आर बी गहरवार (मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह ) वशिष्ठ अतिथि श्री जयप्रकाश (जी एम आई/सी राजहरा खदान ) श्री जी के आर्य ( मुख्य स्टेशन प्रबंधक दल्ली राजहरा ) अध्यक्षता करेंगे राजेंद्र बेहरा l
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है l जिसमें पूल ए में चार टीम और पूल बी में भी चार टीमें रखी गई है l
पूल ए
1.केरल संयुक्त केरल
2.रब्बानी एफसी नागपुर
3.बीएनआर कोलकाता
4.सेंट्रल एक्सिस चेन्नई
और पूल बी में
1. यसटीएफसी कोलकाता
2.राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब
3.यूनियन बैंक मुंबई
4.डब्ल्यूसीआर जबलपुर
आज उद्घाटन मैच आज संध्या 7:30 बजे
बीएनआर कोलकाता विरुद्ध
सेंट्रल एग्जिट चेन्नई के बीच खेला जाएगा l
एवं कल 21 फरवरी 2025 को
1.एसटीएफसी कश्मीर बनाम
यूनियन बैंक मुंबई
शाम 6:00 बजे खेला जाएगा l दूसरा मैच
2 .राजहरा माइंस एफ.सी.बनाम
डब्ल्यूसीआर जबलपुर के मध्य 8:00 बजे खेला जाएगा l
22.02.2025 को
3.बीएनआर कोलकाता
बनाम रब्बानी एफसी नागपुर
शाम 6:00 बजे
4. केरल यूनाइटेड केरल बनाम
सेंट्रल एक्साइज चेन्नई
8:00 बजे
23 02 2025 को
5. यूनियन बैंक मुंबई बनाम
डब्ल्यूसीआर जबलपुर
शाम 6:00 बजे
6. राजहरा माइंस एफ.सी.
बनाम एसटीएफसी कश्मीर
रात्रि 8 :00 बजे
24.02.2025
7. केरल यूनाइटेड केरल बनाम
बीएनआर कोलकाता
शाम 6:00 बजे
8. सेंट्रल एक्साइज चेन्नई बनाम रब्बानी एफसी नागपुर रात्रि:00 बजे
25.02.2025
9.एसटीएफसी कश्मीर बनाम
डब्ल्यूसीआर जबलपुर
शाम 6:00 बजे
10. राजहरा माइंस एफसी बनाम यूनियन बैंक मुंबई
8:00 बजे
26.02.2025 को
1 मैच होंगे l
11. केरल यूनाइटेड केरल बनाम
रब्बानी एफसी नागपुर
7:30 सायं
12. पहला सेमि फ़ाइनल मैच
27 .02.25 को
विजेता पूल A बनाम
उप विजेता पूल बी
शाम 6:00 बजे
दूसरा सेमी फ़ाइनल मैच को
13. विजेता पूल बी बनाम
उप विजेता पूल ए 8:00 बजे
28.02.2025 अंतिम मैच
14. पहला सेमीफ़ाइनल विजेता बनाम दूसरा सेमी फ़ाइनल विजेता 7:30 सायं l