छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर कल शनिवार 29 मार्च को ठीक 7 बजे दल्ली राजहरा के पूरे 27 वार्डो में भारत माता की दिव्य आरती होगी l

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 28 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541
भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर कल शनिवार 29 मार्च को ठीक 7 बजे दल्ली राजहरा के पूरे 27 वार्डो में भारत माता की दिव्य आरती होगी l
सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा के द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर के सुख समृद्धि व सौहार्द्र के लिए भारतीय नव वर्ष के पूर्व संध्या 29 मार्च शनिवार को नगर में 100 स्थानों पर सवा लाख दीपों के साथ भारत माता की दिव्य आरती का आयोजन किया गया है l
इस शुभ अवसर के साक्षी बनने के लिए सर्व समाज समरसता समिति की ओर से नगर के आम जनता अनुरोध है किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में “परिवार सहित 05 दीपो के साथ” अपने अपने वार्ड में आयोजित भारतमाता की आरती में अवश्य सम्मिलित होवें l साथ ही अपने ईष्ट मित्रों को भी प्रेरित करें l
🔅वार्ड 02 आजाद नगर वार्ड🔅
➡️ 1. शिव तालाब शांति नगर में प्रभारी हैं तामेश्वरी संपर्क खेमू निषाद / सुभाष सोनवानी और भावना नायक सहयोगी रहेगें l
➡️2. कमलेश किराना स्टोर्स के पास रामनगर चौक में प्रभारी हैं राधे लाल निर्मलकर सहयोगी रहेंगे जानवी उदासी कार्यक्रम के लिए संपर्क भोज राम साहू से कर सकते हैं l
3.➡️ गणेश चौक के पास प्रभारी हैं सोमेश जयसवाल सहयोगी रहेगें वीना साहू संपर्क जीवन साहू से कर सकते हैं l
भारत माता की आरती का समय कल संध्या 7:00 बजे है l समय का विशेष ख्याल रखें ! थाली में पांच दीपक लेकर आरती स्थल पर अवश्य पहुंचे l