छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदरायपुर
छत्तीसगढ़ देवार समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय मिलन समारोह एवं समाज की आराध्य देवी बुढ़ी माता की जयंती डोंगरगढ़ में मनाई गई l

दल्ली राजहरा
शनिवार 29 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541
छत्तीसगढ़ देवार समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय मिलन समारोह एवं समाज की आराध्य देवी बुढ़ी माता की जयंती डोंगरगढ़ में मनाई गई l कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के देवार समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद प्रतिनिधि शीला उंमले थी l वरिष्ठ अतिथि वशिष्ठ अतिथि समाज के कला क्षेत्र में प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती रेखा देवारीन उपस्थित हुए जिसमें अपने कला का प्रदर्शित किया l विशेष तिथि के रूप में अनूप सोरी उपस्थित थे l
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने सभी लोगों को बुढ़ी माँई जयंती की बधाई दिया l उन्होंने कहा कि समाज में एकता और अखंडता लाने के लिए सभी को एक होकर काम करने की आवश्यकता है l आप अपने समाज के विकास तभी कर सकते हैं जब आप अपने अहम को त्याग कर सभी को साथ लेकर चलेगे l जो बच्चे पढ़ने लिखने और आगे बढ़ाने में उत्सुक हो उनकी मदद करें तथा जो बच्चे पढ़ने लिखने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्हें प्रेरित करें ताकि वह भी पढ़ लिख कर आगे बढ़ सकें l
वरिष्ठ अतिथि श्रीमती रेखा देवरिन कहा कि हमारा समाज जागरूकता की दिशा में बढ़ रहा हैं और आगे बढ़ते जाएंगे l एक होकर हम साथ मिलकर चलेंगे l अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित करें सरकार के द्वारा लागू किए गए नियमों का लाभ ले और एक अच्छे समाज का निर्माण करें अन्य समाजों की तरह हमारा समाज भी शिक्षित होकर आगे बढ़ेगा तो हुआ देश और अन्य जगह समाज का नाम रोशन करेंगे l पुरानी परंपरा जो समाज हित में नहीं है उसे त्यागे और काम ऐसा करें कि परिवार समाज आपके शहर और देश का नाम रोशन हो l सभी जिलों से आए हुए अतिथियों से ने भी उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित किया l
डोंगरगढ़ में कार्यक्रम में उपस्थित अरविंद नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को एक रूप में डालने के लिए हर परिक्षेत्र और जिला में छोटे बड़े रूप में समाज के लिए कार्यक्रम करते रहना चाहिए l हमें शिक्षा , अपने संस्कृति , समाज , और अपने कुल की देवी देवता की पद्धति की ओर हमें चलना चाहिए l जो की मां बाप हमें मेहनत से बड़ा किया l आज हमें यहां पर लाकर हमें पहचान दिलाया और उस पहचान को हमें नहीं भूलना चाहिए l
यही कुल की देवी देवता हमारी पहचान है और हमें इसी धर्म में रहकर हम अपनी देवी देवता का जयंती मनाना है और आगे बढ़ते रहना है l सभी माताओ बहनों भाइयों और मेरा पिता सामानों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि हम एक होकर सामाज के लिए अच्छे से अच्छे कार्य कर सकते हैं ताकि आने वाला समय मे अपने बच्चों को कुछ सीखा सके और कुछ कर सके l ताकि कुल की देवी देवताओं को मान सके और समाज को एक नई दिशा देने में आगे बढ़े l अपने-अपने क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित करें और सरकार को दिखाएं कि हमारे समाज में किस हाल में है उस हाल से निकालने में मदद करें l सामाजिक पुस्तक को हर क्षेत्र में हर गांव में हर शहरों में समाज के सभी वर्ग की ओर फैलाएं l सामाजिक निमोवली पुस्तक सामाजिक रूप में बना है l उसके लिए मैं अरविंद भाई को और उनके पूरे टीम को और डोंगरगढ़ के सभी लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं l
इस कार्यक्रम में बालोद जिला कार्यकारणीय अध्यक्ष अनुप सोरी , बलौदा बाजार अध्यक्ष घनश्याम भारती , दुर्ग से प्रमुख मुखिया आसाराम ,प्रदेश अध्यक्ष सुखचैन मंडलोई , कवर्धा से अध्यक्ष भाई राम , दल्ली राजहरा से महामंत्री अनुप सोरी बालोद जिला अध्यक्ष दिलीप , जिला महामंत्री राधे मंडावी ,सचिव कुंजीलाल , उपाध्यक्ष उमेश नेताम , कार्यकारिणी संचालन सुदामा मंडावी , ओमकार नेताम गुड्डू मंडावी , जिला उपाध्यक्ष देवबली तलासी मारकर और कई महिला पुरुष उपस्थित थे l