छत्तीसगढ़
डौन्डीलोहारा विधानसभा में परिवर्तन की अंगड़ाई

*डौन्डीलोहारा विधानसभा में परिवर्तन की अंगड़ाई…*
*नामांकन – 26 अक्टूबर, गुरुवार, सुबह – 10बजे*
दल्लीराजहरा ।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य विशाल मोटवानी ने डौण्डी लोहारा विधानसभा के युवाओं से 26-10-23 गुरुवार सुबह 9:30 बजे जैन भवन चौक से बाइक रैली जो की भाजपा प्रत्यासी देवलाल ठाकुर के नामांकन रैली है जिसमे दल्ली राजहरा के युवाओं से शामिल होने की अपील की विशाल मोटवानी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं के भविष्य की सरकार है।