छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनितिविविध

“सुशासन त्योहार — 2025 ” यह एक माध्यम है सरकार के समक्ष अपनी मांग और समस्या रखने का l :– तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा )

 दल्ली राजहरा

गुरुवार 10 अप्रैल 2025

भोज राम साहू 9893765541

“सुशासन त्योहार 2025” के आयोजित शिविर एवं समाधान पेटी स्थल का निरीक्षण करते हुए में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कहा कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण सीमित अवधि में किया जाए l उन्होंने बताया राज्य सरकार प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, और जन- हितैषी प्रशासन की स्थापना को लेकर कटिबद्ध है l इस तिहार के माध्यम से शासन प्रशासन सीधे आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य कर रहा है l

    नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा किया राज्य सरकार में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार काम कर रही हैl शासन प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता आए, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो इसका लाभ समाज के उन वर्गों को तत्परता से मिले जिनके लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैl इसको लेकर शासन प्रशासन स्तर पर प्रभावी पहल की जा रही है l

 मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने बताया कि यह तिहार प्रदेश मे सुशासन के सशक्त स्थापना जन समस्याओं के त्वरित, समाधान जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है l सुशासन त्यौहार का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे l शिविर में पाषर्दगण, कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता सलीम सिद्दीकी, उपभियंता भानुप्रकाश घोष, हेल्थ ऑफिसर राम गोपाल चंद्राकर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!