12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संजीव सिंह ( पार्षद वार्ड नंबर 4 ) के अगुवाई में हनुमान मंदिर पीपल झाड़ के पास वार्ड नंबर 4 में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है l
जिसमें निम्न अनुसार कार्यक्रम होंगे
➡️(1).सुबह 8:00 बजे कथा वाचन
➡️ (2)भंडारा और प्रसाद वितरण 1:00 से 4:00 बजे तक
➡️ (3.) रामायण पाठ का आयोजन 5:00 बजे से ।
इस आयोजन में समस्त नगर वासी सादर आमंत्रित हैं इस पूजा में सम्मिलित होकर हनुमान जी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें कार्यक्रम की आयोजित कर्ता हैं वार्ड क्र 4 के पार्षद संजीव सिंह, एवम , समस्त वार्ड वासी l