छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
राजहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट के दो आदतन आरोपी को दुर्ग से किया गिरफ्तार !

दल्ली राजहरा
शनिवार 12 अप्रैल 2025
भोज राम साहू 9893765541

राजहरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस निरीक्षक तुल सिह पट्टावी को मिली सफलता l
🔅विशेष🔅
➡️ (1) लूट के दो आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार ।
➡️ (2) प्रार्थी को लिप्ट देकर सुनसान जगह में ले जाकर चाकू दिखाकर किये थे लूट।
➡️ (3) आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, स्कूटी वाहन एवं मोबाईल को जप्त किया गया।
➡️ (4) आरोपियो के विरूद्ध जिला दुर्ग एवं बालोद के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
➡️ नाम आरोपी – 1. राजा उर्फ रंजी सिंह पिता स्व० मंगल सिंह उम्र 32 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 38 बालाजी नगर खुर्सीपार भिलाई थाना l

➡️ 2. विक्की साहू पिता सुनील साहू उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 53 मिनाक्षी नगर बोरसी थाना पद्मानाभपुर जिला दुर्ग l

राजहरा पुलिस थाना से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार से है l प्रार्थी जगदलपुर शासकीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था l जो दिनांक 09.04.2025 को जगदलपुर से कुसुमकसा पर आ रहा था l रात्रि करीबन 10.00 बजे अटल चौंक चिखलाकसा में खड़ा था l दल्लीराजहरा की ओर से दो व्यक्ति एक्टीवा स्कूटी में आ रहे थे l जिसे रोका उनके साथ लिफ्ट लेकर कुसुमकसा जा रहा था कि माहला पेट्रोल पंप से 200 मीटर पहले अरमुरकसा के पास स्कूटी रोक दिये और प्रार्थी को चाकू दिखाकर खेत की ओर ले गये l प्रार्थी के मोबाईल को बैग से निकाल कर पासवर्ड खोलने की धमकी दिये पासवार्ड नहीं बताने पर प्रार्थी के हाथ व पीठ में चाकू से खरोच करने एवं सिर पर पत्थर से मारने से प्रार्थी डर के कारण अपने मोबाईल का पासवर्ड खोला और आरोपियों द्वारा फोन पे से किसी मोबाईल नम्बर पर 1500 रूपये ट्रांजेक्शन करवाये l उसके बाद प्रार्थी बेग से लगभग 20,000 रूपये और प्रार्थी के वन प्लस कंपनी का स्क्रीनटच मोबाइल को भी लूट कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 309 (6) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





