छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

” कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियो के हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देकर कहा हत्यारों पर प्रधानमंत्री करे कड़ी कार्यवाही l” :– भाजपा राजहरा मंडल

दल्ली राजहरा

गुरुवार 24 अप्रैल 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

भारतीय जनता पार्टी, शहर मंडल, दल्ली राजहरा के द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में एवं इस हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक शांति सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से की गई l साथ ही सभी मृतकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।

🔅 रामेश्वर साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष राजहरा ) ने कहा :-🔅

 

 “यह हमला सम्पूर्ण मानवता पर है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ और कठोर एवं निर्णायक कार्यवाही की जाए ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इस तरह की घटनाएं पुनः न हों।”

🔅 तोरण लाल साहू (नगर पालिका अध्यक्ष ) ने कहा :-🔅

 

 “इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद के समूल नाश के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।”

 

🔅मनोज दुबे (नगर पालिका उपाध्यक्ष) ने कहा :–🔅

 

 “देश की जनता अब और सहन नहीं रह सकती। ऐसे हमलों का जवाब अब शब्दों से नहीं, ठोस कार्यवाही से दिया जाना चाहिए। हम सभी शहीदों को नमन करते हैं।”

🔅गोविंद वाधवानी (पूर्व मंडल अध्यक्ष ) ने कहा :–🔅

 

कश्मीर से 370 की धारा को हटा कर चौमुखी विकास किया जा रहा था, जिससे वहाँ की अवाम भी खुश थी पर इस कायराना हरकत ने फिर कश्मीर के लिए मुश्किल खड़ा कर दी है l हम सभी कार्यकर्ता आज भी राष्ट्रभक्ति की उसी भावना से प्रेरित हैं जैसे पहले थे। ऐसे आतंकी हमलों से हमारा मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि और दृढ़ होगा।”

 

इस आयोजन के माध्यम से भाजपा यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि देशवासी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा शांति की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

 🌺क्या है घटनाक्रम🌺

कश्मीर के मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से मशहूर अनंतनाग जिले के पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को 5 से 6 की संख्या में आए आतंकवादियों ने दोपहर लगभग 2:45 बजे 45 पर्यटकों के समूह में से 26 को पहले5 धर्म पूछा और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए l
लोग परिवार सहित छुट्टी मनाने गुजरात उत्तर प्रदेश अरुणाचल प्रदेश उत्तराखंड नेपाल हरियाणा पश्चिम बंगाल बिहार उड़ीसा कर्नाटक मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न जगहों से कश्मीर गए थे l
 आतंकवादियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया l किसी की पत्नी के आंखों के सामने आतंकवादियों ने पति को गोली मारी l तो किसी के आंख के सामने परिजन को मार दिया l दहशतगर्दों ने एक दो नहीं बल्कि रायपुर( छत्तीसगढ़ ) के दिनेश मीरानिया सहित 26 सैलानियों को चुन चुन कर मारा है l इस घटना में 17 लोग घायल भी हुए हैं l इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है l एक ओर केंद्र सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए विभिन्न योजनाएं ला रही है दूसरी ओर स्थानीय निवासियों की मदद से आतंकवादी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं l
क्या स्थानीय निवासी नहीं चाहते कि कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग बने …? आखिर कब तक रुकेगा यह आतंक का पर्याय ……? क्या देश की सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कश्मीर को शांत प्रिय और धरती का स्वर्ग बनाने का सपना अधूरा ही रहेगा …? बहुत कुछ सवाल है इस घटना में …!

 

 

श्रद्धांजलि सभा में इनकी उपस्थिति रही , जिनमे है l राजेंद्र राठी जी, महेंद्र भाई पटेल, पवन गंग बोईर , शीतल नायक , राजेश दसोडे , महेश पांडेय , राकेश द्विवेदी , राजकुमार कुकरेजा , किरण सिन्हा ,रमेश गुज्जर रमेश जैन, सुरेश जयसवाल लखन चौधरी मुकेश पिपरे सुजीत झा जनार्दन सिंग , जयदीप गुप्ता आशीष लालवानी , महेंद्र पिपरे , रमनी बाघ प्रमोद कुमार ,प्रमोद रात्रे ,नंदा पसीने, दमन दीप श्रीजीत, तरुण साहू, मेवा पटेल, सोमेश जसवाल, प्रदीप बाघ, निर्मल पटेल, ललित जैन , मोती बाघ पुरूषोतम ठाकुर , सुमित जैन, शकील खान , आशीष ठाकुर , समर्थ लखानी ,, विक्टर जॉन, सागर ग़नीर, दिनेश लाला विश्वजीत सिंह ,शब्बीर कुरैशी नदीम बडगूजर, मनोज सिंह, सागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!