छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
भैंसबोड़ में ग्राम वासियों ने चार लाख रुपए एकत्र कर किया माँ शीतला मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 29 अप्रैल 2025
भोज राम साहू 9893765541
बालोद के समीपस्थ ग्राम भैंसबोड़ में ग्राम वासियों के चंदे के माध्यम से आवश्यक रुपए एकत्र कर नए मंदिर के निर्माण कर मंदिर में पारंपरिक रीति रिवाज एवं ग्राम बैगा की अगुवाई में समस्त दैवी परंपराओं का निर्वहन करते हुए शीतला माता की बड़ी धूमधाम से स्थापना की गई।
लगभग चार लाख रुपए की लागत से उसे मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। नए मंदिर में शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिनभर गांव के माताओं बहनों का दर्शन के लिए ताता लगा रहा और ग्राम वासियों ने नए मंदिर में शीतला माता का दर्शन किया।
इस पुनीत कार्य के लिए ग्राम पटेल श्री घना राम ठाकुर ग्राम उपाध्यक्ष श्री महेश निषाद सचिव श्री खिलावन देवांगन ग्राम बैगा सधारू राम, गोविंद निर्मलकर, जमाल अली, दुवारु राम भेड़िया, रंजीत विश्वकर्मा, पूरनलाल चुरेंद्र, सेत कुमार , दिलीप मसियारे एवं ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने ग्राम वासियों व दानदाताओं का आभार जताया।