छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
कुसुमकसा व्यापारी संघ द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मीरानिया सहित अन्य लोगों को दी श्रद्धांजलि !

दल्ली राजहरा
गुरुवार 24 अप्रैल 2025
भोज राम साहू 9893 765541
कुसुमकसा व्यापारी संघ के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सुथार के नेतृत्व श्रद्धांजलि सभा रखा गया और आतंकवाद का विरोध किया गया l इस घटना में कुसुमकसा में व्यापार करने वाले मिरानिया ट्रेडिंग कंपनी के संचालक श्री दिनेश मिरानिया जी आतंकवादियों के गोली के शिकार हो गए श्री मीरानिया जी अपने परिवार के साथ काश्मीर के पहलगांव में घूमने गए थे l व्यापारी साथियों के द्वारा स्व दिनेश मिरानिया जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी व्यापारी आतंकवाद का विरोध किए l
इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सुथार जी ने कहा कि आज हम अपने व्यापारी साथी दिनेश मिरानीया जी को खोया है आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता और निर्दोष लोगों को शिकार बनाते है l ऐसे आतंकवाद के घटनाओं को रोक लगाने के लिए एक बार आर पार की लड़ाई की जरूरत है हम सभी आतंकवाद का विरोध कर सभी शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है l
व्यापारी संघ के संरक्षक पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि ऐसे घटनाओं से देश का हर व्यक्ति स्तम्भ है l आज हमने अपने व्यापारी साथी को खोया है दिनेश जी हमेशा कुसुमकसा के लिए समर्पित रहकर जनसेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहे l आज हम उनको नमन करते हुए ऐसे आतंकवादी घटनाओं को पुरजोर विरोध करते है l






