छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

दल्ली राजहरा में पत्रकार संघ द्वारा बीजापुर (बस्तर ) में शहीद हुए दबंग पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई l

दल्ली राजहरा

सोमवार 6 जनवरी 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 

दल्ली राजहरा में पत्रकार वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में कल संध्या 5:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टैंड के पास किया गया था l सभी पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर के तेल चित्र पर मोमबत्ती एवं पुष्प हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना किये l

नगर के सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुई अमानवीय घटना का एक स्वर में विरोध किया l

सभी ने कहा कि सरकार देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए भरकश प्रयास करें तथा कानून बनाए की पत्रकारों के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए l पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुई घटना बेहद दर्दनाक और अमानवीय है l पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने जो बयान दिया है उसे किसी की भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं l डॉक्टरों की टीम ने कहा कि अपने इतने वर्ष के कार्यकाल में हम लोगों ने ऐसी घटना आज तक नहीं देखे l उन्होंने कहा कि हत्यारे ने घटना का अंजाम देने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखे थे l क्योंकि बिना तैयारी के इस तरह की घटना को अंजाम देना नामुमकिन था l शरीर में गहरे जख्म थे उनके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं था , जो टूट ना हो और आरोपी ने जहां चोट ना पहुंचाई हो l उसके लीवर के चार टुकड़े हो चुके थे l पसलियां टूटी थी , सिर पर 15 फैक्चर थे , हार्ट फटा हुआ था और गर्दन भी टूटी हुई थी l हत्यारे ने दबंग पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या इसलिए की थी कि उन्होंने 120 करोड़ की लागत से हुई सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर किया था l हत्यारे ने छत्तीसगढ़ में अब तक पांच पत्रकारों की हत्या कर चुके हैं l

श्रद्धांजलि देने वालों में वीरेंद्र भारद्वाज , शेखर गुप्ता , अजयन पिल्ले ,नरेंद्र खोबरागड़े ,राजा डहरवाल, संतोषकोशी , हीरालाल पवार , राजेश पटेल , सागर गनीर भूपेंद्र श्रीवास निलेश श्रीवास्तव, भोज राम साहू ईमरान खान ( इम्मु )

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!