छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने 2-3 जून 1977 के 11 शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

दल्ली राजहरा

बुधवार 4 जून 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

2-3 जून 1977 के गोलीकांड में महिला नेत्री कामरेड अनुसुइया बाई और बालक सुदामा सहित 11 मजदूर शहीद हुए हैं। शहीदों की 48 वीं बरसी में छत्तीसगढ़ के दूर दराज से मजदूर और किसान हाथों में लाल हरा झंडा उठाए ऐ शहीदों लाल सलाम  के गगन भेदी नारों के बीच शहीद स्मारकों पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी की समाधि स्थल पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद वीर नारायण सिंह चौंक पुराना बाजार बस स्टैंड तक रैली निकाली गई। शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा की गई और छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार द्वारा जनता के खिलाफ में लिये गये अनुचित फैसलों के विरोध नाराबाजी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नाम नायब तहसीलदार दल्ली राजहरा डौण्डी लोहारा को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

 

             मांगे:-

1. प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनुसूचित क्षेत्रों के स्कूलों का युक्ति युक्तकरण के निर्णय को निरस्त करें।
2. नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय।
3. न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की योजना को रद्द करें।

4. स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के बजाय पुराने मीटर को ही उपयोग में लाया जाए। और गांव गांव में अधिक क्षमता वाली ट्रांसफार्मर लगाया जाय। एवं सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को पहले प्राथमिकता दिया जाय।
5. गांव-गांव में हर घर नल में पानी कहां से आयेगा इसकी योजना बना कर तत्काल क्रियान्वयन किया जाय।
6. छत्तीसगढ़ के खेतों को बारामासी खेती योग्य बनाने के लिए योजना बनाई जाय।

 

 

 

7. शासकीय कार्यालयों में होने वाली भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय।
8. दल्ली राजहरा को जिला बालोद के नाम के साथ जोड़ कर जिला की मान्यता दिया जाय।
9. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में सरकार द्वारा शांति वार्ता की पहल की जाय।
मांग पत्र सौंपकर रैली वापस शहीद भवन में आमसभा के रूप में परिवर्तित हो गई।

नवां अंजोर सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों के जनगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

दसवीं की छात्रा और उसके शिक्षक का सम्मान

पखांजूर की इशिका बाला छत्तीसगढ़ की 10 वी बोर्ड परीक्षा में 99.7% अंक लेकर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया है। उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शहीद बालक सुदामा के नाम पर शहीद अस्पताल के द्वारा डॉ शैबाल जाना और जनक लाल ठाकुर के हाथों इशिका बाला को 51000/- इक्यावन हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। और उसके शिक्षक अरूण किर्तिनया जी को साल श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित किया

 

शैलेष बंबोड़े उपाध्यक्ष सीएमएसएस, सुरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष सीएमएसएस, फादर जोशी, विनोद मिश्रा सीटू, प्रेम नारायण वर्मा राजनांदगांव, घसनीन बाई, सुकलाल साहू रायपुर, अनिल यादव भाकपा, हेमंत कांडे भारतीय बौद्ध महासभा, सौंरा यादव रेड स्टार, परदेशी राम साहू गुरूर, हेमलाल मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बस्तर, बिरेंद्र कुर्रे भीम आर्मी, किसान नेता गैंदसिंह ठाकुर, देवेन बिंद्रा में सरपंच, सोमनाथ उइके अध्यक्ष सीएमएसएस, जनक लाल ठाकुर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा व पूर्व विधायक डौण्डी लोहारा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र की हो या राज्य की कारपोरेट घरानों अडानी अंबानी उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाने के लिए जनता के खिलाफ में देश की हर योजना को उद्योगपतियों के पक्ष में बनाया जा रहा है।
और देश की सभी सार्वजनिक संपत्तियों को बेचा जा रहा है। व जनता के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए जनता को गुमराह किया जा रहा है। इसके खिलाफ जनता को गोलबंद करते हुए लड़ाई लड़ने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन राम चरण नेताम महामंत्री छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और दूर दराज से आए हुए हजारों कार्यकर्ता महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!