छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
लौह दल्ली राजहरा ने निकाली “ऑपरेशन सिंदूर” के सफलता पर “तिरंगा यात्रा” ! :– कहा हमें हमारे सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व है l

दल्ली राजहरा
रविवार 18 मई 2025
भोज राम साहू 9893 765541
कल दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद की ओर से पाकिस्तान के आतंकवादी मसूबे को खत्म करने के लिए और पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए चलाए गए सैन्य कार्यवाही “ऑपरेशन सिंदूर” के वीर सैनिकों के पराक्रम को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया l
यह आयोजन तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा से शुरू होकर जैन भवन चौक से बस स्टैंड चौक,गुप्ता चौक से होते हुए वापस नगर पालिका परिषद पहुंचने पर एक सादा समारोह में परिवर्तित हुआ l
तोरण लाल साहू अध्यक्ष ( नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा)
ने “तिरंगा यात्रा” को संबोधित किया ! उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले से हमारा भारत देश ही नहीं पूरा विश्व इसका घोर विरोध कर रहे हैं l पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों ने जिस तरह कश्मीर में पर्यटकों पर जाति और धर्म पूछ कर गोलियां बरसाई यह काली करतूत पाकिस्तान जैसे छोटी सोच वाले देश ही कर सकते हैं l उनकी कायराना हमले को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन जवाब दिया l उन्होंने पहले ही आतंकवाद से निपटने के लिए देश के सेना को खुली छूट दे दी है l प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि देश के एकता और अखंडता के साथ अस्मिता पर आँच आने वाली कोई भी ताकत चाहे देश के अंदर हो या बाहर हो बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा l देश के सेना ने पाकिस्तान पर “ऑपरेशन सिंदूर” चला कर देश का मान बढ़ाया है l मात्र कुछ ही दिनों में पाकिस्तान अपनी औकात पर आ गया l हमारे देश की सेना के पराक्रम को सम्मान करने के लिए आज “तिरंगा यात्रा” निकाली गई है l
सौरभ लूनिया ने कहा कि सेना के पराक्रम पर हमें गर्व है आज पूरा विश्व जान गया कि भारतीय सेना आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से योग्य है l
गोविंद वाधवानी (अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ )
ने कहा भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान की सेना को जिस प्रकार से धूल चटाई है उस पर हर भारतीय को गर्व है l पाकिस्तान हमेशा आतंकवादी हमला करने के बाद भारत से सबूत मांगा करता था l आज ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान खुद आतंकवादी का सबूत दे रहे हैं l पाकिस्तान के कायराना करतूत पर हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है हमें उनपर गर्व है l हमारा देश भारत शांतिप्रिय देश है l हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हमारे देश के ऊपर आंख उठाने वाले को भी हम नहीं छोड़ेंगे यह हमारे भारतीय सेना और देश के प्रधानमंत्री ने कर दिखाया l
रामेश्वर साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष दल्ली राजहरा)
ने कहा कि आज तक पाकिस्तान ने भारत के साथ जितने बार भी युद्ध किया हमेशा उसे हार का सामना करना पड़ा ये हमारे हिंद की सेना की ताकत है l कार्यक्रम के समापन में आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया इस तिरंगा यात्रा में दल्ली राजहरा नगर के पार्षदगण,नगर के व्यापारीगण,नगर के समाज प्रमुख, सर्व समाज दल्ली राजहरा के प्रतिनिधि गण,भूतपूर्व सैनिकों के साथ सैकड़ों की संख्या में दल्ली राजहरा नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल होकर अपना समर्थन दिए।