छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शिव संस्कार धाम सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को स्नानागार में टाइल्स लगाने दिया आवेदन l

दल्ली राजहरा
रविवार 18 मई 2025
भोजराम साहू 9893765541
शिव संस्कार धाम परिसर वार्ड नंबर 8 में स्थित है l जहां पर भगवान शिव मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर है l इस मंदिर परिसर में हिंदू धर्म संबंधित विभिन्न संस्कार किए जाते हैं l जिसमें मुंडन संस्कार ,नामकरण संस्कार हैं साथ ही हिंदू धर्म के परंपरा अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर तीज नहावन पंच नहावन दसकरम एवं तेरहवीं शिव संस्कार धाम परिसर मैं निशुल्क संपन्न होता है l यहां पर महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा इस संस्कार को संपन्न करवाया जाता है l जो कि पूरे दल्ली राजहरा में एक ही जगह स्थित है l वर्तमान मे शिव संस्कार धाम के महिला एवं पुरुष दोनों ही स्नानागार के टाइल्स क्षतिग्रस्त हो चुके हैं l
जिसके लिए शिव संस्कार धाम सेवा समिति के द्वारा तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) को टूटे हुए टाइल्स को उखाड़ कर फिर से नई टाइल्स लगाने के लिए ज्ञापन सौपा है!