छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
सद्गुरू कबीर साहेब प्रकट दिवस के पावन पर्व पर निराश्रित जनों का चरण बन्दगी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न l

दल्ली राजहरा
सोमवार 16 जून 2025
भोजराम साहू 98937 65541

पंथश्री हुजूर प्रकाशमुनीनाम साहेब एवं नवोदित वंशाचार्य उदितमुनीनाम साहेब की आशीर्वाद एवं प्रेरणा से केडीवी मिशन (सद्गुरू कबीर धर्मदास वंशावली मिशन) के तहत सद्गुरु कबीर साहेब जनकल्याण सेवा समिति ग्राम चिखलाकसा तहसील डौंडी जिला-बालोद के द्वारा दिनांक 15/06/2025 को ग्राम साल्हे तहसील डौंडी जिला-बालोद में निराश्रित जनों का चरण बंदगी कार्यक्रम के तहत पचास निराश्रित जनों का शाल साड़ी श्रीफल एवं नगद आथिर्क दान दिया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया परीक्षण कर दवाई दिया गया। ज्ञात हो कि केडीवी मिशन के तहत समिति द्वारा दिव्यांगजनों का सर्वे कर,दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना,प्रमाण पत्र बनाए है अगर पेंशन नहीं मिल रहा है तो पेंशन फार्म भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करना दिव्यांग जनों को उनके आवश्यकतानुसार उपकरण के लिए आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में देना ।इस कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चे का दिव्यांग प्रमाण पत्र केडीवी मिशन के तहत समिति द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया गया l







