छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक धीरज शर्मा को टॉप 21 इंडियंस इंस्पायरिंग योगिस अवॉर्ड तथा आदियोगी योग भूषण अवार्ड से सम्मानित l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 17 जून 2025
भोजराम साहू 98937 65541
दिल्ली में 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बालोद (छत्तीसगढ़) के अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक धीरज शर्मा को टॉप 21 इंडियंस इंस्पायरिंग योगिस अवॉर्ड तथा आदियोगी योग भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड धीरज शर्मा को योग के क्षेत्र में वर्षों की सेवा व योगदान के लिए प्रदान किया गया।

धीरज शर्मा ने पिछले 15 वर्षों से समाज के हर क्षेत्र के लोगों को योग, प्राणायाम, ध्यान सिखाया। यही नहीं योग के क्षेत्र में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया है।





