छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

दल्ली राजहरा में भगवान जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा धूम धाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा शुक्रवार 27 जून 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

लौह नगरी दल्ली राजहरा में उड़ीसा के पुरी के तर्ज पर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से मनाया गया l आज सुबह से ही बारिश ने रथ यात्रा में खलल डाली लेकिन भक्तों के हौसला के सामने बरसात भी नतमस्तक हो गए l और रथ यात्रा पूरी होने तक ठहर सा गए l

रथ यात्रा का प्रारंभ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर रथ की ओर उड़ीसा से आए हुए पंडित जी उत्कल समिति के पदाधिकारी मातृ शक्तियों के द्वारा जय जगन्नाथ की उद्घोष और बाजे गाजे के साथ झूला झुलाते हुए लाया गया l

 इस अवसर पर छेरा पहुरा का परंपरा लौह अयस्क खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार, जयप्रकाश , विपिन कुमार यस के बास्के , डीके सिंह मंगेश सेलकर एसपी सिंह प्रवीण कुमार राय साथ में उत्कल समिति के पदाधिकारी राजेंद्र बेहरा मोनू चौधरी विजय भंज राजकिशोर मोहंती मौजूद के मौजूदगी में निभाया गया l

 दोपहर प्रसाद ग्रहण के बाद रथ यात्रा प्रारंभ हुआ l रथ यात्रा में शामिल होने सांसद भोजराज नाग कलेक्टर दिव्या मिश्रा अपर कलेक्टर चंद्र वाल कौशिक यस पी योगेश पटेल विशेष तौर पर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दल्ली राजहरा आए हुए थे l नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ,रामेश्वर साहू के साथ हज़ारों के संख्या में शहर वासी भगवान जगन्नाथ के रथ का रस्सा खींचने में सम्मलित हुए l

 

 आज इस रथ यात्रा में पूरा दल्ली राजहरा भक्तिमय हो गया था l महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की जयकारों के साथ दल्ली राजहरा गूंज रहा था l ऐसा लग रहा था कि महाप्रभु जगन्नाथ की नगरी पुरी दल्ली राजहरा में आ गया हो l रथ के आगे लोगों की रस्सी खींचने की होड़ बस्तरिया राउत नाचा के साथ नृत्य करते लोग डीजे में नृत्य करते लोग बहुत आकर्षक लग रहे थे l लोगों के भीड़ को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि इसमें सिर्फ उत्कर्ष समिति के लोगों का ही त्यौहार है l जबकि पूरा लौह नगरी इसमें समाहित होकर महाप्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा का आनंद ले रहे थे l 

 

उड़ीसा से विशेष रूप से आए दिव्यांग कलाकारों का भक्तिमय गीत ने भी मन को मोह लिया दिव्यांग होने के बावजूद इन्होंने जो लए और सुर के साथ भक्ति गीत प्रस्तुत किया वह जरूर प्रशंसनीय है l

 

 उत्कल समिति दल्ली राजहरा के द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी पिछले कई दिनों से बड़े जोर शोर से की जा रही थी l इस कार्यक्रम के तहत प्रातः उत्कल समिति भवन में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गई तथा महाप्रभु जगन्नाथ भगवान बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को रथ में सवार कर उन्हें नगर भ्रमण कराया गया l

जो कि जैन भवन चौक से माइन्स ऑफिस चौक से पेट्रोल पंप से गुप्ता चौक होते हुए शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक से BSP हॉस्पिटल चौक से राम मंदिर चौक होते हुए गुचिका मंडप भगवान जगन्नाथ मंदिर स्थल पहुंचा l वहाँ पर समिति के सदस्यों एवं राजहरा के नागरिकों के द्वारा 9 दिन तक महाप्रभु जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा अर्चना किया जाएगा l जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू चौधरी ने जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से दल्ली राजहरा के समस्त नागरिकों का , समिति के सदस्यों , जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न समाज के सदस्यों को भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में सम्मिलित होने और सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है l तथा उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का भी हम लोग बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि उनके सहयोग से महाप्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक ढंग से पूर्ण हुआ l आगे भी मैं सभी से इसी तरह सहयोग की आशा करता हूं l उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिनों तक प्रस्तावित मंदिर प्रांगण में विराजित भगवान जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन करने अवश्य आए l भगवान जगन्नाथ जगत के नाथ हैं वे हर किसी की मनोकामना अवश्य पूरा करते हैं l आज इस महा आयोजन में उत्कल समिति की ओर से मोनू चौधरी राजेंद्र बेहरा विजय भंज राजकिशोर मोहंती सुरेंद्र बेहरा एम सुधार दशरथ महंत राकेश नायक रिपु चंद नायक सुशांत नाथ अशोक बेहरा पूरोबी वर्मा माधुरी मिश्रा नंदा पसीने द्रौपदी साहू सत्या साहू मीना साहू आराधना सिंह बबीता जेना लक्ष्मी संतोषी शेखर चंद राजकुमार मुंडा दशरथ महंत निर्मल मांझी देवेंद्र पोटाई दसरीबाई पुष्पा शांडिल्य दीपक पटनायक प्रशांत दलई माधवी सरिता चौधरी l

भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मंडल अध्यक्षों में गोविंद वाधवानी महेश पांडे राजू कुकरेजा महेंद्र सिह ( गुड्डू ) वर्तमान मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू उपाध्यक्ष मुकेश खस सुरेंद्र बेहरा समर्थ लखानी नगर पालिका परिषद पार्षद भूपेंद्र श्रीवास निर्मल पटेल तरुण साहू वीरेंद्र साहू पूर्व पार्षद प्रमिला पारकर भी उपस्थित थी l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!