छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
दल्ली राजहरा में भगवान जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा धूम धाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा शुक्रवार 27 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541
लौह नगरी दल्ली राजहरा में उड़ीसा के पुरी के तर्ज पर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से मनाया गया l आज सुबह से ही बारिश ने रथ यात्रा में खलल डाली लेकिन भक्तों के हौसला के सामने बरसात भी नतमस्तक हो गए l और रथ यात्रा पूरी होने तक ठहर सा गए l
रथ यात्रा का प्रारंभ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर रथ की ओर उड़ीसा से आए हुए पंडित जी उत्कल समिति के पदाधिकारी मातृ शक्तियों के द्वारा जय जगन्नाथ की उद्घोष और बाजे गाजे के साथ झूला झुलाते हुए लाया गया l
इस अवसर पर छेरा पहुरा का परंपरा लौह अयस्क खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार, जयप्रकाश , विपिन कुमार यस के बास्के , डीके सिंह मंगेश सेलकर एसपी सिंह प्रवीण कुमार राय साथ में उत्कल समिति के पदाधिकारी राजेंद्र बेहरा मोनू चौधरी विजय भंज राजकिशोर मोहंती मौजूद के मौजूदगी में निभाया गया l
दोपहर प्रसाद ग्रहण के बाद रथ यात्रा प्रारंभ हुआ l रथ यात्रा में शामिल होने सांसद भोजराज नाग कलेक्टर दिव्या मिश्रा अपर कलेक्टर चंद्र वाल कौशिक यस पी योगेश पटेल विशेष तौर पर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दल्ली राजहरा आए हुए थे l नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ,रामेश्वर साहू के साथ हज़ारों के संख्या में शहर वासी भगवान जगन्नाथ के रथ का रस्सा खींचने में सम्मलित हुए l
आज इस रथ यात्रा में पूरा दल्ली राजहरा भक्तिमय हो गया था l महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की जयकारों के साथ दल्ली राजहरा गूंज रहा था l ऐसा लग रहा था कि महाप्रभु जगन्नाथ की नगरी पुरी दल्ली राजहरा में आ गया हो l रथ के आगे लोगों की रस्सी खींचने की होड़ बस्तरिया राउत नाचा के साथ नृत्य करते लोग डीजे में नृत्य करते लोग बहुत आकर्षक लग रहे थे l लोगों के भीड़ को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि इसमें सिर्फ उत्कर्ष समिति के लोगों का ही त्यौहार है l जबकि पूरा लौह नगरी इसमें समाहित होकर महाप्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा का आनंद ले रहे थे l
उड़ीसा से विशेष रूप से आए दिव्यांग कलाकारों का भक्तिमय गीत ने भी मन को मोह लिया दिव्यांग होने के बावजूद इन्होंने जो लए और सुर के साथ भक्ति गीत प्रस्तुत किया वह जरूर प्रशंसनीय है l