शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा, जिला-बालोद (छ.ग.) में दिनांक 26 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कविता सिंह के मार्गदर्शन में एवं रेडक्रास सोसायटी के संयोजक डॉ. ए. जॉन के प्रयास से महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों की एक रैली निकाली गई।
रैली में नशे के दुष्प्रभावों से संबंधित नारा लगाया गया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक कक्ष में इस संबंध में एक परिचर्चा रखी गई, जिसमें बताया गया कि नशा करने वाले व्यक्ति के अंदरूनी अंग क्षतिग्रस्त होता है तथा नशा व्यक्ति, परिवार, समाज, राज्य, देश एवं विश्व के लिए अभिशाप है। इस परिचर्चा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध संबंधी सभी विषयों पर विस्तार से वर्णन किया गया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों में डॉ. सरिता स्वामी, डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, श्री राजेश ठाकुर, श्रीमती कांती नेताम, श्रीमती यामिनी देवी, श्रीमती अनिता ठाकुर, श्रीमती ओमेश्वरी मंडावी एवं कार्यालयीन स्टॉफ के कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।