छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में वीरेंद्र साहू के सहयोग से 50 लाख रुपए की अतिरिक्त कमरे का हो रहा है निर्माण..!

दल्ली राजहरा
सोमवार 15 दिसंबर 2025
भोज राम साहू 9893765541
शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में वार्ड क्रमांक 7 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र साहू के सक्रिय प्रयासों से 50 लाख रुपये की लागत से दो विशाल सभागारों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

महाविद्यालय की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पहले पाँच अतिरिक्त कमरों के लिए स्वीकृति दी थी, परन्तु पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्षदों की निष्क्रियता के कारण यह कार्य लंबित रहा। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद “डबल इंजन” की सक्रिय ता के चलते अब इस परियोजना को गति मिली है।

पार्षद वीरेंद्र साहू ने बताया, “मैंने वार्ड 7 में लगातार भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं को समझा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद भोजराज नाग, नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों से निरन्तर पत्राचार किया। उनका सहयोग ही है कि आज महाविद्यालय में दो बड़े सभागारों का निर्माण शुरू हो सका है।”

इन सभागारों के बनने से छात्रों को कक्षाओं के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा और वर्तमान में चल रही असुविधा दूर होगी। साथ ही, नए कमरों में विभिन्न संकायों की कक्षाएँ नियमित रूप से आयोजित की जा सकेंगी।
पार्षद साहू ने कहा, “जनता ने हमें बड़ी उम्मीदों के साथ चुना है। मैं उनकी आशा पर खरा उतरने और महाविद्यालय सहित पूरे वार्ड के विकास के लिए शासन‑प्रशासन के साथ मिलकर निरन्तर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”





