छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

अशोक बाम्बेश्वर (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी )के नेतृत्व में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (DRM) को रेलवे समस्या के विभिन्न मांगो पर त्वरित कार्यवाही के लिए सौपा ज्ञापन l

 दल्ली राजहरा शुक्रवार 4 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541

आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को दोपहर 1:00 बजे क्षेत्रीय रेल प्रबंधक डीआरएम रायपुर का दल्ली राजहरा आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाबेश्वर एवं साथियों के साथ जाकर उनसे भेंट मुलाकात किया एवं दल्ली राजहरा के रेलवे स्टेशन का विस्तार किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया एवं रेलवे से संबंधित समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए निम्न मांगों पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान समय में संचालित डेमो व मेमू ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए।, सामान्य रूप से संचालित रेलवे पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए, वर्तमान में जो पैसेंजर ट्रेन सप्ताह में 3 दिन दल्ली से दुर्ग तक चलती है उसे सप्ताह में 6 दिन चलाई जाए। तथा उनके समय को सुबह 8:00 बजे किया जाए।

दल्ली राजहरा से दुर्ग तक रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाए ।, दल्ली राजहरा से बिलासपुर तक ट्रेन चलाई जाए। आदि समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक द्वारा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण करने की बात कही गई है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विवेक मसीह एवं जिला झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!