छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन दल्ली राजहरा ने देश व्यापी हड़ताल का समर्थन किया l

दल्ली राजहरा बुधवार 9 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893 765541

 दल्ली राजहरा में बीमा क्षेत्र में इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के इकाई रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन दल्ली राजहरा ने देश व्यापी जन हड़ताल 9 जुलाई 2025 का समर्थन दिया। जिसमें बीमा कार्यालय दल्ली राजहरा पूरा तरह से बंद रहा। इस हड़ताल में सभी बीमा कर्मचारीयो  की उपस्थिति रही l यह हड़ताल एक दिवसीय थी जिसमें बीमा क्षेत्र में निजीकरण का विरोध किया गया।
बीमा क्षेत्र में 100% एफ डी आई का विरोध किया गया तथा बीमा क्षेत्र में नई भर्ती करने की मांग कि गई l पॉलिसी प्रीमियम में जी एस टी हटाने की मांग किया गया, मांग की गई  कि बीमा क्षेत्र में आउटसोर्सिंग एवं ठेके की नौकरी पर रोक लगाए । सार्वजनिक क्षेत्र में बीमा कंपनी एवं बैंक को मजबूत करें आदि मुख्य विषय पर हड़ताल किया गया l
जिसमें कार्यालय के सामने सभी कर्मचारी उपस्थित होकर  नारेबाजी कर हड़ताल के संदर्भ पर भाषण  दिऐ l  मुख्य रूप से  रवि बेलोघिया अध्यक्ष अनिल रामटेके सचिव एस राजकुमार, मदन , सर्वेश बारले, सी बी वर्मा, अजय कुमार, अरविंद भूआर्य, राजा कुमार, एस के मनवटकर, महावीर सिंह चुरेंद्र, अंजनी हजारी, ओमप्रकाश देवांगन, पी आर ठाकुर, डी आर सोरी, एम आर तलमले, आर आर ठाकुर, टेमीन मांडवी और इस हड़ताल में पॉलिसी धारकों का भी पूर्ण समर्थन रहा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!