छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

महामाया खदान से गोटूलमुंडा चौक तक सी सी रोड निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन ।

दल्ली राजहरा गुरुवार 18 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
गिरीश  मढ़रिया ( उप प्रबंधक मा सं) ने बताया कि आज दिनांक 18/12/2025 को महामाया खदान से गोटूलमुंडा चौक तक 13.40 किमी सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ कमल भास्कर, कार्यपालक निदेशक सीजीएमओ, सीएमएलओ, सेल के करकमलों द्वारा हुआ।

भूमिपूजन के इस अवसर  पर अरूण कुमार (कार्यपालक निदेशक, रावघाट ),  आर बी गहरवार (मुख्य महाप्रबंधक, लौह अयस्क समूह) , सीजीएमओ सीएमएलओ तथा उक्त कार्य के ठेकेदार जी पी खेतान कम्पनी के मयंक उपाध्याय उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि राजहरा क्षेत्र के आम जनता तथा महामाया क्षेत्र के ग्रामीणों का बहुत समय से इस रोड़ के निर्माण की मांग थी। लोगों के मांग को ध्यान रखते हुए बीएसपी प्रबंधन इस कार्य को कराने हेतु बहुत समय से प्रयासरत था जिसके लिए राजहरा लौह अयस्क समूह के मुख्य महाप्रबंधक  आर बी गहरवार के नेतृत्व में पूरे राजहरा समूह प्रबंधन ने आगे बढकर इस ठेका कार्य को अंजाम दिया l
इस रोड निर्माण के भूमिपूजन और कार्य शुभारंभ के कार्यक्रम में राजहरा खदान समूह प्रबंधन के  जयप्रकाश, अरूण कुमार, अनुपम स्वरूप, कुमार शिवेश ,राकेश सिंग, मंगेश शेलकर, रमेश हेडाउ, दुर्गेश मजगहे, विनीत सिन्हा, गिरीश मढ़रिया, सोमित दत्ता, हिमांशु जोशी, महेन्द्र कछुवहा, शिरीश ओखदे, राजेश पांडे, संतराम साहू, घनश्याम पारकर एवं ठेकेदार के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!