आज डौंडी क्षेत्र के आसपास के पंच सरपंच ने अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व डौण्डी जिला बालोद (छ.ग.) को सोसाईटीयों में खाद् उपलब्ध नहीं होने के कारण दिनांक 18.07.2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी कार्यालय का घेराव करने के लिए सूचित किया है l जिसमें लिखा है कि डौण्डी विकासखण्ड के भर्रीटोला 36, पटेली, घोटिया, मंगलतराई, आमाडुला, साल्हे, कुआंगोदी जैसे ग्रामीण सुदुरू अंचलों में किसानों को वर्तमान में कोई भी सोसाइटीयों में डीएपी. यूरीया, पोटास जैसा खाद नहीं होने के कारण किसान समय पर खेतों में खाद नहीं डाल पा रहे है। जिससे उत्पाद काफी प्रभावित हो रही है, जिम्मेदार अधिकारीयों से बात करने के बाद भी आज परीयंत तक खाद नहीं पहुंच पाना किसानों के साथ अन्याय है l
जिसके कारण मजबूर होकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ मिलकर दिनांक 18.07.2025 दिन शुकवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी कार्यालय का घेराव किया जायेगा, जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा l
उन्होंने प्रतिलिपि . थाना प्रभारी जी आरक्षी केन्द्र डौण्डी की ओर को सौपा है l घेराव की सूचना प्रति में धुर्वा टोला सरपंच ग्राम पंचायत ठेमाबुजुर्ग सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला सरपंच ग्राम पंचायत लिमऊडीह मानकी सरपंच ग्राम पंचायत मरदेल कोमल ,पंच विनीत ज.प. डौण्डी, ग्राम पंचायत थोतिमटोलाग्राम पंचायत अवरी जनपद पंचायत डॉण्डी क्षेत्र क्र.- 13 सरपंच पंचायत भर्री टोला-36 सरपंच ग्राम पंचायत नर्रागुड़ा सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनी सदस्य जनपद पंचायत डौण्डी क्षेत्र क्र.-09 ने हस्ताक्षर किए हैं l