छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
अखिल विश्व गायत्री परिवार दल्ली राजहरा की युवाओं ने निकाली व्यसन मुक्ति रैली l

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 23 मई 2025
भोजराम साहू 9898765541
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में दिनांक 21 मई से आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन किया गया है जो 25 मई 2025 तक चलेगा । शिविर का उद्देश्य युवाओं को सुसंस्कृत कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है ।जिसके लिए स्वस्थ युवा- सफल राष्ट्र, स्वालंबी युवा – संपन्न राष्ट्र, शालीन युवा – श्रेष्ठ राष्ट्र, और सेवाभावी युवा – सुखी राष्ट्र जैसे सूत्रों के द्वारा युवा आंदोलन किया जा रहा है । शिविर को संपन्न करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से टोली का आगमन हुआ है ।टोली नायक की भूमिका में श्री दिलीप निर्मलकर जी हैं ।
टोली के सह टोली नायक श्री भोलेश्वर सिन्हा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युग निर्माण, व्यक्ति निर्माण से ही संभव है । गायत्री परिवार का यह ब्रह्म वाक्य शिविर की मूल भावना है । जैसे विशाल वट वृक्ष एक छोटे से बीज में छुपा होता है वैसे ही महामावन बनने की संभावना प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व में होती है ।इमारतें और कारखाने तो कुछ संसाधन जुटाने पर आसानी से बनाया जा सकता है परंतु व्यक्ति का निर्माण सबसे कठिन और सबसे जरूरी काम है । आज देश पर्यावरण प्रदूषण भ्रष्टाचार जल संकट बेरोजगारी नशाखोरी और अराजकता जैसे कई समस्याओं से जूझ रहा है । इन सब का समाधान केवल युवा शक्ति ही कर सकती है इसी सोच के साथ यह शिविर लगाया गया है ।
जिसमें शिवरार्थीयों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास संबंधी उपयोगी जानकारी के साथ उनके मानसिक व शारीरिक विकास के साथ कई प्रकार के महत्वपूर्ण गतिविधियां सिखाई जा रही है ।
शिविर के तृतीय दिवस सभी शिवरार्थी भाई-बहन तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार दल्ली राजहरा के वरिष्ठ भाइयों ने मिलकर विशाल व्यसन मुक्ति रैली का आयोजन किया जो गायत्री शक्ति पीठ से होकर माइन्स ऑफिस चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया । व्यसन मुक्ति रैली के माध्यम से युवा साथियों ने समाज में फैले हुए नशे जैसी महामारी के खिलाफ आवाज उठाया और आम जन समुदाय को जागरूक करते हुए उन्हें नशा से होने वाले दुष्परिणामों को बताया । युवाओं ने प्रतीकात्मक रूप से नशेड़ी लाल की शव यात्रा निकाली थी जिसमें उसके पीछे उसका पूरा परिवार, उसके पत्नी, बच्चे रोते बिलखते चल रहे थे । रैली के बीच-बीच में युवा साथी नुक्कड़ नाटक किया करते थे जिससे समाज को बहुत महत्वपूर्ण संदेश गया ।
सभी शहर वासियों ने खूब सराहना किया । अंत में नशेड़ी लाल का दाह संस्कार कार्यक्रम किया गया और शहर के सभी उपस्थित जन समुदाय से हाथ उठाकर संकल्प करवाया गया कि हम आज से नशा नहीं करेंगे और अपने परिवार तथा संपर्क में आने वाले को भी नशा से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए उन्हें नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे । अखिल विश्व गायत्री परिवार दल्ली राजहरा का पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ।