छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
सावन की पहली बारिश में अस्त-व्यस्त हुआ लौह नगरी दल्ली राजहरा ! छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने जताई हालात पर चिंता l

दल्ली राजहरा रविवार 20 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

आज सुबह 05 बजे से हो रही मुसलाधार बारिश से नालों आस पास के बसे क्षेत्रों में बाढ जैसी हालात निर्मित हो गई l खासकर वार्ड क्रमांक 04, 10, 11 ,12, 13, 15 ,20 22, 23, 24 सब्जी मार्केट एंव सब्जी मार्केट सहित चिखलाकसा के निचले दफाई क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है l सावन की पहली बारिश ने नगर के विकास कार्यों की पोल पट्टी खोल कर रख दी l
विशेष कर नालों के किनारे बसे वार्डो में पानी घरों तक घुस गया l जिससे आज रविवार की सुबह जन जीवन अस्त व्यक्त हो गया l खनिज नगरी के लिए आने वाला फंड कहाँ गायब हो जाता है पता नहीं, लाखों करोड़ टन खनिज राजहरा से निकाला जा रहा है पर राजहरा के विकास के लिए पैसा नहीं प्रशासन के पास।
खदानों से आने वाला पानी सी सी वाल न होने करना सीधे घरों में घुस जाता है, जिससे कई वार्डो में घर तक गिर गए, ऐसे में आम जनता की जानमाल खतरे में पड़ जाती है l इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा l चुनाव में वादे मात्र होते है पर असल में मौजूदा हालात वादों और कार्यों की पोल पट्टी खोल कर रख दी है।
नदी नालों में उफान के कारण आज पुलो के ऊपर से पानी चल रहा था l वार्ड नंबर 20 और 13 के मध्य गांधी चौक के रेलवे लाइन पानी में डूबा था जिसे पता ही नहीं चल रहा था कि रेलवे लाइन है या कोई नाला l जिससे आवाजाही प्रभावित हुआ, मवेशी भी नालों में बह गए और छोटे छोटे पुल जो वार्डो में थे वो डूब गए।
ऐसे छोटे छोटे कार्य न होने के कारण आम जनता को होने समस्याओं पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने चिंता जताई।