छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

64 योगिनी मोक्ष धाम फाउंडेशन के संस्थापक और समाज सेवी नाड़ी बैद गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख ने चलाया स्वच्छता शौचालय और “हेलमेट जागरूकता अभियान”l

दल्ली राजहरा शनिवार 26 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

➡️समाजसेवी नाड़ी वैद्य बिरेंद्र देशमुख ने शुरू किया शौचालय स्वच्छता और हेलमेट जागरूकता अभियान l

 ➡️ ग्राम पोड़ में हुआ ग्रामीणों के बीच विशेष प्रतियोगिता, चार-चार वर्ग में किया गया लोगों को पुरस्कृत l

➡️🔥🌺 समाचार🌺🔥⬅️

 64 योगिनी मोक्ष धाम फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी नाड़ी वैद्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष जागरूकता लाने और लोगों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न अवसरों पर कई कार्य करते रहते हैं। इस क्रम में उनके द्वारा शौचालय स्वच्छता और हेलमेट जागरूकता अभियान शुरू किया गया है । वैसे तो इस अभियान की शुरुआत बालोद से पहले कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के गांव गोलकुम्हड़ा में विगत दिन हुआ। पर बालोद जिले में इसे गुरुर ब्लॉक के सबसे अंतिम छोर पर बसे गांव पोड़ से शुरू किया गया। शुक्रवार को पोड़ के स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गांव के उन विशेष चार प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने 20 से 25 साल पुराने हो चुके शौचालय को आज भी सही सलामत रखा है। तो साथ ही यातायात नियमों के प्रति जो काफी गंभीर हैं। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में रखी गई थी। एक शौचालय की स्वच्छता को लेकर और दूसरा यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर। गांव में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पहले से ही ग्रामीणों को इस प्रतियोगिता की सूचना दी गई थी। जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने शौचालय को स्वच्छ रखने की पहल शुरू की तो वही जो लोग यातायात के नियमों को लेकर काफी गंभीर रहते हैं, जिनके वाहनों के सभी दस्तावेज अप टू डेट है और जो हमेशा हेलमेट पहन कर ही चलते हैं या जो गरीब तबके के हैं और हेलमेट नहीं खरीद पा रहे हैं, ऐसे चिन्हित चार वाहन चालकों का चयन किया गया। आयोजन के दौरान प्रथम से चतुर्थ स्थान आने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें तामेश्वरी साहू, सुरेश नेताम, धरम ठाकुर, नंदकुमार साहू को समाजसेवी गुरुदेव नाड़ी वैद्य श्री देशमुख ने हेलमेट पहनाकर सम्मानित किया तो वही शौचालय स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने में प्रथम आई शांति बाई नेताम को 5151 रुपये, द्वितीय प्रहलाद साहू को 3100 रुपए और तृतीय रुक्मणी नेताम को 2100 रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी श्री देशमुख ने कहा कि हमारे इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ इनाम राशि बांटना या कोई तालियां बटोरना नहीं है। हम इस अभियान के जरिए शौचालय स्वच्छता और यातायात जागरूकता का प्रयास कर रहे हैं । आमतौर पर हम देखते हैं कि पुराने शौचालय का लोग इस्तेमाल नहीं करते, उनमें कंडे, लकड़ी आदि रख दिया करते हैं । जिस तरह घर को मंदिर माना जाता है उसी तरह शौचालय भी हमारे घर का हिस्सा है इसलिए उसमें भी स्वच्छता बनाए रखना भी जरूरी है। अगर कोई मेहमान आते हैं तो वह सबसे पहले शौचालय देखकर ही भांप जाते हैं कि इस घर में स्वच्छता को लेकर कितनी गंभीरता है ।
इसलिए उन्होंने यह अभियान शुरू किया है। खासकर वनांचल के लोगों में भी इस जागरूकता अभियान का विशेष प्रभाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने पोड़ ग्राम वासियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने 64 योगिनी मंदिर मोक्ष धाम फाउंडेशन के इस अभियान में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी बहाने सबने अपनी शौचालयों की देखभाल करनी शुरू की और आगे भी इस पहल को बनाए रखेंगे। आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित कवयित्री एवं व्याख्याता गायत्री साहू ने भी अपनी कविताओं से समां बांधने का प्रयास किया और ग्रामीणों को शौचालय स्वच्छता और हेलमेट पहनने को लेकर प्रेरित किया। वहीं अंत में सभी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण को लेकर जागरूकता का भी संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र साहू, ग्राम पटेल भगतराम बढ़ाई ,हेमराज साहू, सुरेश कुमार देवता, प्रेम प्रकाश ठाकुर, डॉ योगेंद्र साहू, रिटायर्ड आर्मी मैन कैप्टन जगमोहन साहू, ओम प्रकाश साहू, गुरुर से पहुंचे हलधर साहू, बेलौदी से पहुंचे द्वारका साहू, फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी दीपक यादव, राहुल देशमुख आदि मौजूद रहे। इस आयोजन के दौरान गांव के अग्निवीर में चयनित एक युवक सहित कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले कप्तान जगमोहन साहू को भी समाजसेवी श्री देशमुख ने विशेष रूप से सम्मानित किया।

हरी भरी वादी, गंगरेल के डुबान में स्थित गांव की सुंदरता को देखा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर ग्रामीणों की सराहना की। अन्य अतिथियों ने भी समाजसेवी बिरेंद्र देशमुख के प्रयासों को बताया कि कैसे उनके द्वारा सभी लोगों को एकजुट करते हुए एक दूसरे के प्रति सहयोग का भाव बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। गुण्डरदेही ब्लॉक के लिमोरा में उनके माध्यम से 64 योगिनी कामधेनु मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। 

मेरा उद्देश्य है सिर्फ मानव सेवा: गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख

आयोजन के अंत में मीडिया को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री देशमुख ने कहा कि लिमोरा में 64 योगिनी मंदिर का भव्य निर्माण जारी है। जो भारत का एक ऐसा मंदिर है जिसमें दान पेटी नहीं रहेगी और हम मोक्ष धाम फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मैं कोई राजनीतिक दल से ताल्लुक नहीं रखता हूं ना भविष्य में कोई राजनीति करना चाहता हूं।

मेरा उद्देश्य है सिर्फ मानव सेवा करना। आज हम पोड़ में पहुंचे , यह बालोद जिले का आखिरी गांव है। जहां जिनका शौचालय 24 से 25 साल हो गए हैं और जो साफ सफाई बहुत अच्छे से रखें, उनका मोक्ष धाम फाउंडेशन के तरफ से चार स्तर पर इनाम दिए गए। साथ ही यातायात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था की ओर से चार लोगों हेलमेट दिया गया। जिनका मोटरसाइकिल का बीमा, आरसी लाइसेंस सभी हैं, उन्हें उसे वितरित किया गया है। लोग केवल पुलिस के डर से हेलमेट लगाते हैं पर हमारा फाउंडेशन चाहता है कि लोग यातायात के प्रति सजग रहे। नियम का पालन करें। पुलिस से ना डरे। अपने परिवार और स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट लगाकर चले, चाहे वह कहीं भी जाए

क्योंकि जब घर का मुखिया गाड़ी से निकलता है तो उनके पीछे परिवार इंतजार करते रहते हैं कि वे कब लौटेंगे। भगवान करे किसी के साथ कोई दुर्घटना ना हो लेकिन कभी कोई दुर्घटना या प्राण तुल्य घटना होती है तो परिवार बेघर हो जाते हैं। इसे देखते हुए मोक्ष धाम फाउंडेशन हेलमेट वितरण कर रही है। छत्तीसगढ़ के हर जिले के साथ देश के अन्य राज्यों में भी पहुंचेंगे 

गुरुदेव ने कहा कि आगे हमारी योजना छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जाने की है। स्वच्छता और जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाना है। साफ सफाई करना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, कूड़ा कचरा हम लोग भी फैलाते हैं। यह हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी है कि सफाई हो, स्वच्छता हो । छत्तीसगढ़ के एक-एक जिले को एक-एक महीने में जाकर हम इस अभियान से जोड़ेंगे। उसके बाद देश के अन्य हिस्सों में भी जाएंगे।

हमारी संस्था सनातन संस्कृति को बचाने का काम करती है। सबका साथ लेकर चलने, सब का सहयोगी बनने, सब के सुख दुख में साथ चलने के लिए प्रेरित करते हैं। देशवासियों को यही संदेश देना चाहता हूं कि भाईचारा के साथ जीवन जीए, द्वेष,छल, कपट को त्याग कर जीवन में एक दूसरे को सहयोग करें। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!