छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक -केंद्रीय ) के अध्यक्ष बनने पर कामरेड कमलजीत सिंह मान सहित सभी पदाधिकारी का किया गया अभिनंदन..!

दल्ली राजहरा शुक्रवार 12 सितंबर 2025

भोज राम साहू 9893765541

संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक-केंद्रीय) छत्तीसगढ़ प्रदेश का सम्मेलन दिनांक 3 सितंबर 2025 को एन.एम.डी.सी. बचेली में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में सार्वजनिक क्षेत्र के सेल व एनएमडीसी एवं निजी क्षेत्र की खदानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में खदान कर्मचारियों के वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने एवं जिन खदानों का वेतन समझौता हो चुका है उनका बकाया एरियर्स शीघ्र भुगतान करने तथा सार्वजनिक क्षेत्र की खदानों का निजीकरण रोकने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। 

सेल की खदानों के प्रतिनिधियों ने यह मांग भी उठाई कि चूंकि वर्तमान में केंद्रीय सरकार के अनुमोदन से सेल की खदानों का एक अलग ढांचा जिसे सी.एम.एल.ओ. (Central Mining & Logistics Organisation) अर्थात् केंद्रीय खनन एवं लॉजिस्टिक्स संगठन कहा जाएगा, इसके अनुसार सेल की समस्त खदानों का लाभांश सेल के संचालित प्लांटों से अलग किया जाएगा। ऐसे में स्पष्ट है कि सेल की समस्त खदानों का मुनाफा ज्यादा हो जाएगा।
प्रतिनिधियों ने यह मांग रखी कि सेल की खदानों के कर्मचारियों का 39 माह के एरियर्स का भुगतान शीघ्र किया जाए। एन.एम.डी.सी. के खदानों के प्रतिनिधियों ने यह आरोप लगाया कि एनएमडीसी कर्मचारी एवं प्रबंधन के मध्य जो वेतन समझौता हुआ था उसे लागू करने में इस्पात मंत्रालय द्वारा अवरोध लगाया जा रहा है।

➡️🔥🌺सम्मेलन के द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव । 🌺🔥⬅️

इसमें कमलजीत सिंह मान-दल्ली राजहरा माइंस को अध्यक्ष, देवरायलु-किरंदुल माइंस को कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश संधू-किरंदुल माइंस को महासचिव, राजेश कुमार साहू-दल्ली राजहरा माइंस उपाध्यक्ष, रोशन मिश्रा-किरंदुल माइंस उपाध्यक्ष, जागेश्वर प्रसाद-बचेली माइंस उपाध्यक्ष, रोहित वर्मा-नंदिनी माइंस उपाध्यक्ष, टी जे शंकर राव-बचेली माइंस सहायक महासचिव, श्रीनिवासलु -दल्ली माइंस सहायक महासचिव, प्रीतम पटेल-दल्ली माइंस सचिव, अनिल शर्मा-बाराद्वार माइंस सचिव, एम.आर.बारसा-बचेली माइंस सचिव, भागवत पटेल-नंदिनी माइंस सचिव, नारायण मंडल-संगठन सचिव, देवेंद्र कटारिया-किरंदुल कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ सभी इकाइयों से नये ऑफिस बियरर्स और कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए गए। सम्मेलन का समापन सचिव टी.जे.शंकर राव द्वारा अतिथियों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। 

➡️🔥🌺पत्रकारों का सवाल🌺🔥⬅️

पत्रकारों के द्वारा केंद्रीय संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष बनने पर कामरेड कमलजीत सिंह मान को बधाई दिया गया तथा उनसे प्रश्न किया गया कि केंद्रीय संयुक्त खदान मजदूर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष होने के नाते वर्तमान में नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिक विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है आपकी क्या योजना रहेगी जिसमें उनकी मांगे पूरी हो सके ..!

➡️🔥🌺कामरेड कमलजीत सिह मान अध्यक्ष संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक -केंद्रीय )🌺🔥⬅️

कामरेड कमलजीत सिह मान ने कहा कि संयुक्त खदान मजदूर संघ ने केंद्रीय अध्यक्ष का दायित्व मुझे सौपा है इसे मैं बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास करूंगा l सेल के विभिन्न मांगे हैं जैसे रेगुलर कर्मचारियों का वेतन समझौता हुआ लेकिन 39 माह का एरियस आज तक नहीं मिला है यह हमारी लड़ाई का हिस्सा है l दूसरा यह है कि ठेका श्रमिकों के लिए बहुत सारी लड़ाई लड़कर उनके लिए वेतन भत्ते यहां लागू करवाए हैं l हमारा प्रयास है कि ठेका श्रमिकों के परिवार के लिए मेडिकल सुविधा बेहतर करना चाहते हैं और खदानों में भत्ते मिलते हैं उसे और बढ़ाने का प्रयास करेंगे l हम लोगों ने मांग रखी है कि बीएसपी कर्मचारियों के बच्चे की तरह ठेका श्रमिकों के बच्चों की भी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए इस पर हमारी बातचीत प्रबंधक से चल रही है l हमें उम्मीद है कि प्रबंधक इस पर जल्द ही निर्णय लेगी l खदान के उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की तरह ठेका श्रमिकों का भी अहम योगदान रहता है l दूसरा यह है कि केंद्र सरकार के नई नीति के तहत हमारी खदाने अलग हो जाएगी l खदाने ने अलग हो जाएगी तो हमारी प्रॉफिट अधिक दिखेगी l ऐसे में हमें विश्वास है कि संयुक्त खदान मजदूर संघ न सिर्फ दल्ली राजहरा बल्कि झारखंड और उड़ीसा के सेल के खदानें हैं वहां पर भी हमारे श्रमिक संगठन हैं उनसे मिलकर 39 माह के एरियस दिलाने का प्रयास करेंगे l

कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा , , राजकिशोर मोहंती,राधेश्याम साहू,बी दत्ता, उमेश पटेल, कुलदीप सिंह , रमेश सिन्हा, गुरमीत सिंह,ए के रजक,कोमल निर्मलकर ,भुनेश्वर जुर्री नरोत्तम सागर, राजकुमार शर्मा, राकेश शर्मा, देवेन्द्र उइके, डी पी साहू,रेवा राम साहू, मिथलेश वर्मा, गजाधर साहू,आर बी सिंह, सुकुमार टूडु ,सूर्यप्रताप यादव , अमरजीत यादव, अभयप्रताप वर्मा , अभिषेक कुमार, यशपाल सिंह,हितेश जंघेल, आर पी बघेल,जीवन साहू, विष्णु साहू, बृजेश, मृत्युंजय सुतार,शेख चांद, कृपा राम साहू, दिनेश आलम, प्रकाश साहू, धनंजय रावटे,खूब लाल, विरेन्द्र, जितेन्द्र, विजय नारायण बघेल, पुनित राम मंडावी, दिनेश साहू, देवेन्द्र पटेल, राजकुमार मंडावी, रोहित, जयप्रकाश बिसोई,मंगल, सुदामा, खेमलाल साहू,भूपत,सनोज कुमार,करमराज, राजेन्द्र राजीर, नम्मू लाल, शेखर कावले, दीपक सिप्पी,गुहरी राम,सतीश, तरनजीत सिंह, पंकज गंगबेर,तिलोचन पटेल, जितेन्द्र कुमार, रंजीत सिंह ठाकुर, श्रीराम, रियाजउद्दीन, हेमंत दास, गुलरेज सिंह, अश्विन पाल, उमेंद्र, भगवान सिंह,माधव राव, रामाधीन, लोकनाथ ,लोमन, सुनील साहू, मनेश्वर, महेंद्र, चुन्नी लाल,डी के नायक, सोमनाथ, राकेश टेमरे, विनोद खोबरागड़े, सुरेश नाग,मनीष कुरेटी,छगन लाल,
धर्मेंद्र निर्मलकर,गुपतेश चंद्रा, अनिमेष,के नारायण, गिरधर लाल,कल्लू राम,समारू राजकुमार, अशोक रावटे,सूरज मूलचंद, कमलेश, नकुल चंद्रा, ओमप्रकाश,भूपिंदर सिंह,निलेश,फागू राम, भूषण, चुम्मन लाल,सेवा राम, दीपक कुमार, सीमा बाई,ललेशवरी,वीणा,दुलारीन, कृष्णा दास मानिकपुरी, उमेश कुमार, लोकेन्द्र रामटेके, संजीव, हलधर, टिकेश्वर, संतोष, कमलेश कुमार, प्रकाश, महेंद्र कोमा,परस राम, मीलू, टिलेवन, सीमेश कुमार, धरम, मोहन गुप्ता,पुरण लाल,अनुप नेताम,मनराखन, कमलेश गंगराले, राजेन्द्र, मंगलू, अज़ीम, मनीष कुमार, कृष्ण भगवान, सुखदेव गोराई, श्रीराम कोसमा, नवीन साहू, मुस्ताक अहमद, अंकुश, जीवन साहू ,शिव प्रसाद साहू, हेमंत साहू , मनीष सुनील, आदित्य, माधो , दानी राम साहू ,गंगू राम l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!