आज दिनांक 27.09.2025 को शासकीय हाई स्कूल बोरगांव में शासन द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण समारोह मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकेश कौड़ो जनपद अध्यक्ष डौंडी अध्यक्षता श्री विजय कुमार देवांगन प्राचार्य एवं विशेष अतिथि जनपद सदस्य श्री शिवप्रसाद बारला देवकी बाई कोटपरिया सरपंच बोरगांव शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री निर्भय राम शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री चंदन सिंह श्री चरण सिंह मंडावी पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा सदस्यों के रूप में मोतीराम , कुमार सिंह ,ईश्वर सिंह एवं सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक /शिक्षिकाएं इस समारोह में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई । अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा इस अवसर पर उद्बोधन स्वरूप ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ के अंतर्गत बेटियों के लिए अच्छी शिक्षा के लिए सायकल मिलना लाभप्रद है और उनकी शिक्षा ग्रहण करने जाने में दूरियां कम होगी छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपनी योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया ।
कक्षा 9वी के 22नवप्रवेशी विद्यार्थियों को अतिथियों के करकमलों द्वारा तिलक वंदन कर साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार पाटले ने की। सभी हितग्राही बच्चे सायकल प्राप्त कर बहुत ही खुश दिखाई दिए।