छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुचे ,पाटेश्वर धाम में श्री राम जानकीदास जी महाराज को दी श्रद्धांजलि तथा निर्माणधीन कौशल्या धाम का किया अवलोकन l

दल्ली राजहरा सोमवार 4 अगस्त 2025
भोज राम साहू 9893765541
@ उपमुख्यमंत्री ने पाटेश्वर धाम में श्री राम जानकीदास जी महाराज की समाधि स्थल में पहुँचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि l
@ निर्माणधीन कौशल्या धाम का किया अवलोकन l
@ ग्रामीणों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर की चर्चा l
@ समाचार@
उपमुख्यमंत्री एंव जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज बालोद जिले के प्रवास के दौरान डौंडीलोहारा विकासखण्ड के जामड़ीपाट स्थित पाटेश्वर धाम में सद्गुरु स्व. श्री राम जानकीदास जी महाराज के समाधि स्थल में पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सद्गुरु स्व. श्री राम जानकीदास जी के शिष्य एवं पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री बालकदास के कक्ष में पहुँचकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री बालकदास के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने वहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी मांगो एवं समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। 
इसके पश्चात गृहमंत्री श्री शर्मा, संत श्री बालकदास एवं अन्य अतिथियों ने निर्माणधीन कौशल्या धाम में पैदल चलकर मन्दिर परिसर के निचले हिस्से में स्थित शिव मन्दिर में पहुँचकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के सरपंच एंव ग्रामीणों के सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधिक्षक श्री योगेश पटेल, डीएफओ श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री जयेश ठाकुर, श्री गौतम सिन्हा, ग्राम के सरपंच के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।