आज सुबह वार्ड नंबर 27 गुरू घासीदास वार्ड की एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जब लगातार हो रही तेज़ बारिश के कारण बुजुर्ग और गरीब महिला भगवनतीन बाई साहू का कच्चा मकान धराशायी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू और स्थानीय पार्षद श्री सूरज विभार ने बिना किसी देरी के मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया।
अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू द्वारा तत्काल नगर पालिका के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर मलबे को हटवाया गया। साथ ही, उन्होंने पटवारी को बुलवाकर स्थल का मुआयना भी करवाया, ताकि नियमानुसार मुआवजा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। वहीं पार्षद सूरज विभार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ भगवनतीन बाई के रहने, खाने पीने और सोने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
इस मौके पर वार्ड 22 के पार्षद श्री सुरेश जयसवाल, वार्ड 11 के पार्षद श्री निर्मल पटेल सहित कई वार्डवासी भी मौजूद रहे। सभी ने अध्यक्ष और पार्षद के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज जब एक गरीब महिला का सब कुछ उजड़ गया, तब नगर पालिका अध्यक्ष और हमारे वार्ड पार्षद ने तुरंत जो कदम उठाए, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।
इस घटना ने जहाँ नगर प्रशासन की तत्परता को उजागर किया, वहीं यह भी साबित किया कि संकट के समय सही नेतृत्व ही जनता का सच्चा सहारा होता है।