छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बालोद पुलिस का इस रक्षाबंधन पर बहनों से अपील भाइयों को हेलमेट पहननेके लिए करें जागरूक l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 8 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
➡️ इस रक्षाबंधन लें सुरक्षा का संकल्प”
➡️ राखी रक्षासूत्र के साथ पहने हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते वक्त लगाए सीटबेल्ट।
➡️ रक्षाबंधन पर बहनें एक नई पहल करें — राखी के साथ अपने भाई को हेलमेट भेंट करें।
➡️ बालोद पुलिस का आमजन से आग्रह – यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुँचें।
➡️🔹🔸समाचार🔸🔹⬅️
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर अप्रिय दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था के साथ समस्त नागरिकों को विशेष अपील करती है कि सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहे।
रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का पावन पर्व है। यह पर्व जहाँ एक ओर भाई अपनी बहन को हर संकट से बचाने का वचन देता है, वहीं बहन भी उसकी लंबी उम्र और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।
किन्तु आज के युग में केवल वचन ही नहीं, व्यवहारिक सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है। सड़कों पर बढ़ते हादसों में अधिकांश युवा अपनी जान केवल इसलिए गंवा देते हैं क्योंकि वे हेलमेट नहीं पहनते।
इसलिए इस रक्षाबंधन पर बहनें एक नई पहल करें — राखी के साथ अपने भाई को हेलमेट भेंट करें। यह केवल एक उपहार नहीं, बल्कि उसके जीवन की रक्षा का संकल्प होगा।
“बंधन की डोर, सुरक्षा की ओर” यह केवल एक नारा नहीं, एक संदेश है कि अब रक्षा का अर्थ केवल भावनात्मक नहीं, व्यावहारिक भी होना चाहिए।
➡️यातायात एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश⬅️
👉1. दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें – स्वयं की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है।
👉2. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएँ – दुर्घटना के समय यह जीवन रक्षक सिद्ध होती है।
👉3. मोबाइल फोन का प्रयोग ड्राइविंग के दौरान न करें – ध्यान भंग होने से हादसे की संभावना बढ़ जाती है।
👉4. गति सीमा का पालन करें – तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।
👉5. यातायात संकेतों एवं पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
👉6. सड़क पार करते समय सावधानी बरतें – खासकर बच्चे और बुजुर्ग।
👉7. नशे की हालत में वाहन न चलाएँ – यह न केवल आपके जीवन को बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है।