देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान अभिव्यक्त करने के लिए “हर घर तिरंगा- घर-घर तिरंगा” के नाम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं l जिसके माध्यम से लोगों को अपील कर रहे हैं कि राष्ट्रध्वज के सम्मान के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी भारतवासी अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाये तथा लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्वता को समझाएं l
उनके विचारों और अपील को सम्मान देते हुए लौह नगरी दल्ली राजहरा के समाज सेविकाओं द्रौपदी साहू , रेणुका देवांगन और सरस्वती साहू ने राष्ट्रध्वज को विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बाटे l
उन्होंने बताया कि हम लोगों ने दल्ली राजहरा के प्राथमिक शाला पंडर दल्ली, पूर्व माध्यमिक शाला पंडर दल्ली , श्री गुरु नानक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक 2 पंडर दल्ली लिटिल बर्ड प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के अलावा नगर के विभिन्न तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को राष्ट्र के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए राष्ट्रध्वज तिरंगा का वितरण किया है l
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारा देश की आन बान और शान है l देश की आजादी के लिए लाखों-करोड़ों माताओ एवं बहनों ने अपनी सुहाग की बलिदान दे दी l हमारे देश के वीर सपूतों महारानी लक्ष्मी बाई तात्या टोपे खुदीराम बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपने देश की रक्षा के लिए बलिदान दे दी l आज उनके बलिदान को हमारे देशवासी व्यर्थ नहीं जाने देंगे l
उन्होंने स्कूलो में पढ़ने वाले सभी बच्चों को कहा कि स्वतंत्रता दिवस की रैली में आप सभी राष्ट्रध्वज को लेकर आये l उसे रैली में लेकर सम्मिलित होइए और स्वतंत्रता दिवस के उपरांत राष्ट्रध्वज को अपने-अपने घरों में एक अच्छी जगह पर सम्मान पूर्वक सुशोभित करें तथा हमेशा याद रखें की हमे आजादी उन सैकड़ो देशभक्तों के बलिदान के बाद मिली है उसके बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे l देश की रक्षा के लिए अगर हमारी जान की भी बलिदान करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे l