छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने मनाया हर्षोल्लास के साथ 79 वा स्वतंत्रता दिवस l

दल्ली राजहरा  15 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक/ महिला मोर्चा ने मोर्चा के प्रांगण पर ध्वजारोहण कर मनाया आजादी का जश्न। कार्यक्रम की शुरुआत व संचालन नासिक यादव ने भारत माता की जय,तिरंगे झंडे की जय के साथ किया सबसे पहले ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ l छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर व अन्य सहयोगी साथियों ने मिलकर झंडा फहराया दूसरी ओर महिला मोर्चा ने शहीद स्तंभ के समीप घसनीन बाई जो महिला मोर्चा की वरिष्ठ कार्यकर्ता रही और अन्य सहयोगी महिलाओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात इस प्रकार रखी l

   ➡️🔥🌺 छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के सचिव सुरेंद्र साहू 🌺🔥⬅️

अंबानी अपना व्यापार बढ़ा रहा है स्थानीय क्षेत्रों के खनिज संपदा का विदोहन कर रहा है और सरकार चुप्पी साधे हुए है हमे मिलकर पूंजीपतियों के हक में फैसले देने वाली सरकार को भागना होगा तभी आजादी का असली मकसद सफल होगा।

➡️🔥🌺दीनदयाल रंगारी🌺🔥⬅️ 

ने कार्यक्रम को अपनी गीत के माध्यम से संबोधित किया हमारे देश की संस्कृति को दुनिया जानती है lभारत सोने की चिड़िया थी, गीत के माध्यम से उन्होंने मंत्र मुग्ध किया” आंगन में भारत माता के सोन के बिहानिया ले चिरैया बोले ” सोने की चिड़िया बनाने के लिए आज भी आवश्यकता है l हम सब को बंधुत्व की भावना के साथ काम करना होगा तभी भारत समृद्ध होगा।

  ➡️🔥🌺छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के महामंत्री रामचरण नेताम 🌺🔥⬅️

 ने अपनी वक्तव्य में कहा आज हम स्वतंत्रता दिवस का 79 वर्षगांठ मना रहे है , 78 साल हो गया हम स्वयं को विश्व गुरु कहते है, क्या हम विकास की ओर जा रहे है, आजादी से पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने धीरे धीरे व्यापार किया l उसके बाद देश को कब्जा कर लिया, उसी तरह से आज भारत में हो रहा है आज अडानी के नाम पर हर जगह व्यापार चल रहा है l देश के प्रधानमंत्री धीरे धीरे सार्वजनिक संपति को अडानी को दे रहा है, बिजली ,पानी उद्योग सभी संसाधनों के द्वारा अडानी धीरे धीरे भारत में कब्जा कर रहा है l आने वाला समय में जल जंगल जमीन और खनिज उसी का हो जाएगा हमें गुलाम बना कर रखा जाएगा और हम उसके खिलाफ कुछ नहीं बोल पाएंगे l देश की आजादी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलवा आया था लेकिन आजादी के 79 साल बाद सरकार शिक्षा का भी निजीकरण करने में आतुर है l युक्ति युक्तिकरण के माध्यम से सरकार ने कैसे स्कूल को बन्द कर दिया, श्रम कानूनो को बदल दिया गया, बाबा साहब का नाम भी हटाने की साज़िश सरकार कर रही है, वीर नारायण सिंह के इतिहास को भी छिपाने की कोशिश कर रही है, जैसे सरकार ने जीयो की मोबाइल और सिम फ्री देकर आम जनता को संचार साधनों का लत लगा दिया और आज मोबाइल रिचार्ज के दाम सातवें आसमान पर है ऐसे ही आज स्मार्ट मीटर फ्री में लगा कर दिया जा रहा है, जो बाद में हमें बहुत ही महंगा पड़ेगा, आज जगह जगह बड़े बड़े मॉल खुल रहा है और छोटे छोटे दुकान बंद हो जाएगा , आज हमे जाति,धर्म के नाम पर लड़वाया जा रहा है, यही वो देश था जब हिन्दू मुस्लिम कदम से कदम मिलकर चलते थे l जब हमारे द्वारा बनाया गया सरकार हमारे विकास करने के बजाय वही सरकार हमारा शोषण कर रही है, हमे एकता बना कर लड़ना होगा और तानाशाही नीतियों का विरोध करके जीत हासिल करना होगा।

➡️🔥🌺छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष शैलेश बमबोडे 🌺🔥⬅️

 

ने कहा ध्वजारोहण पर उपस्थित सभी साथियों को लाल जोहर से अभिवादन किया, आजादी हमे रात में मिली,परंतु मेहनतकश जनता की सुबह अभी तक नहीं हुई, जो सपना वीरनारायण , भगतसिंह, चंदशेखर आजाद ने देखा कि सत्ता हस्तांतरण होना था वो अभी तक नहीं हुआ, पुर्तगाल जब भारत आये उन्होंने देखा कि भारत में अपार धन संपदा है और ईस्ट इंडिया कंपनी ने 200 साल तक राज कर सोने की चिड़िया को लुट लिया,विदेशी व्यापार के लिए सरकारी सरल कानून बनाती ताकि वो हमें लुट सके l देश में तमाम लोगों का आंदोलन हो रहा यहां तक सरकारी तंत्र के कुछ अंग जैसे तहसीलदार, पटवारी, भी मजदूर वर्ग के जैसे आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है l लेकिन सरकार के कानों में जू तक रही रेंग रही है है, सब बारी बारी से विरोध कर रहे है, अगर हम सभी वर्ग मिलकर एक साथ विरोध या लड़ाई लड़ेंगे तो निश्चित ही हमे सफलता मिलेगी और सरकार की तानाशाही नीतियों को जरूर चोट लगेगी।

➡️🔥🌺 घसनीन बाई महिला मुक्ति मोर्चा🌺🔥⬅️

ने भी अपनी बात रखी सभी साथियों को उन्होंने ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, हमारे क्रांतिकारीयो ने हमे अपनी जान देकर आजादी दिलाई लेकिन वर्तमान दौर में देश गली मोहल्ले में क्या करना है इसकी सोच किसी के पास नहीं , बड़ी बड़ी कंपनी हमे लुट लेंगी, शिक्षा नीति को भी अलग कर रहा है, D मार्ट और अलग अलग बड़ी कंपनी छोटे छोटे दुकानों को खत्म कर रहा है, छोटे छोटे व्यापारी कहा जाएंगे, नियोगी जी पूंजीपतियों के सख्त विरोधी थे, गोरे अंग्रेज चले गए पर काले अंग्रेजी अभी भी यहां बने हुए है, उद्योगपति देश को लुट कर खा रहा है।

➡️🔥🌺छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके🌺🔥⬅️

ने कहा आज हम स्वतन्त्रता दिवस की 79 वर्षगांठ मना रहे है, आजादी की लड़ाई हिंसा और अहिंसा दोनों माध्यम से आई , आजादी की सपना संजोने वाले नियोगी, सोरेन, भगत सिंह का विचार था कि गोरे अंग्रेज जाने के बाद हम काले अंग्रेज से कैसे निपटेंगे, देश तो आजाद हुआ पर देश के लोग अभी तक आजाद नहीं हुए, हम आजाद तब होगे जब हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मार्ग में आगे बढ़ेंगे, छत्तीसगढ़ राज्य का सपना हमने देखा पर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भी यहां के लोगों को कोई लाभ नहीं हुआ और हमारी आजादी की लड़ाई अभी अधूरी है, नवा भारत बर नवा छत्तीसगढ़ नियोगी जी का विचार था आगे हमे अधूरी आजादी को लेने के लिए लड़ना होगा लाल जौहर कह कर अपने संबोधन को विराम दिया।

 

➡️🔥🌺छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर🌺🔥⬅️

नियोगी जी ने कहा अगर दुनिया को ठीक करना है तो आजादी में हिस्सा लेना होगा जब तक संघर्ष नहीं करेंगे तब तक हम सफल नहीं होगे, आजादी की लड़ाई के लिए हमे पूरे समाज को लेकर चलना होगा नहीं तो भटकते रहेंगे, धार्मिक लोग धीरे धीरे अंदर अंदर ही समाज को खोखला कर रहे है, हम केवल प्रकृति का हिस्सा है, सभी लोगों से अपील है नई तकनीक, नई तरीका, से ऊपर उठ कर सोचना होगा सबको शिक्षा, सबका विकास हो, खेती को बारह मासी कैसे बनाए, इस पर हमे चिंता करना होगा, लोगों को इसका संदेश देने की आवश्यकता है, दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन किसान आंदोलन था जिसमें 700 लोग शहीद हो गए,इस तरह के आंदोलन में हमे जाती धर्म को भूल कर संघर्ष के माध्यम से हमें एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ा होना होगा तभी आजादी, बंधुत्व, एकता और भाईचारे का मूल मकसद सफल होगा।
  कार्यक्रम का समापन नासिक यादव ने किया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके, उपाध्यक्ष शैलेश बमबोडे सचिव सुरेंद्र साहू, महामंत्री रामचरण नेताम, कोषाध्यक्ष राजाराम बरगद, दुर्गा प्रसाद , अनिल ब्रम्हे, राधेश्याम खरे, नम्मू यादव,मोहित, राजेश,हितेश, योगेश माइंस श्रमिक संघ के सभी साथी मौजूद हुए, महिला मोर्चा, बेरोजगार युवा संघ के सभी साथी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!