छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

आंगनबाड़ी स्कूल साल्हे ( डौंडी) में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी l

दल्ली राजहरा शनिवार 16 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541

विकासखंड केन्द्र डौंडी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र साल्हे में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया l ग्राम साल्हे की तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को कृष्ण राधा के परिधान पहनाकर कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए l कार्यक्रम का संचालन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती जमदार ने भगवान कृष्ण की बाल लीला की कथा सुनाई l
सभी बालक और बच्चे बालिकाएं कृष्ण और राधा बाल सखा के रूप में कपड़े पहन कर आए थे l जहां कृष्ण बनी चेतना निषाद तथा राधा कुमकुम निर्मलकर बनी हुई थी l कृष्ण के बाल सखाओं में लिलेश , हेयंश , तनुजा , ट्वींकल ,सेजल , डालिस , याशिका , खुशी , वेद एवं लविस रहे बच्चों के द्वारा भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दिया गया l कार्यक्रम में लक्ष्मी जगनायक , बिजेश्वरी कुंजाम , मीना उइके , केशरी माहला , भगवन्तीन निर्मलकर उपस्थित रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!