छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“दुर्घटना को नेवता दे रहा है! राष्ट्रीय राजमार्ग 930 मानपुर चौक के गड्ढे ..!” :—- छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा दल्ली राजहरा

दल्ली राजहरा मंगलवार 18 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने मानपुर चौक सड़कों की हालत को देखते हुए उसे सुधारने के लिए शासन प्रशासन को पहले ही निवेदन किया जा चुका है लेकिन अब तक प्रशासन मौन है , इन गड्ढों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है,शासन प्रशासन की गाड़ियां रोज इस मार्ग से होकर गुरजती है, लेकिन इन खराब सड़कों को बनाने के बजाए प्रशासन के आला अधिकारी इन्हे अनदेखा कर रहे है ।

लाखो टन की खनिज संपदा इसी मार्ग से होकर राजधानी पहुंचती है, लेकिन जिस मार्ग से होकर लाखो की संपदा जाती, उसे प्रशासन दुरस्त करवाने के बजाए अनदेखा कर रही है । मानपुर चौक के निवासी और दुकानदार भी परेशान है सैकड़ों गाड़ियां चलने से धूल धक्कड़ से आम जनता परेशान है ।




