छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
दल्ली राजहरा के मोहम्मद फिरोज के छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदोन्नति होने पर मुस्लिम समाज ने दी मुबारकबाद..!

दल्ली राजहरा शुक्रवार 29 अगस्त 2025
भोज राम साहू 98937 65541


– छत्तीसगढ़ उमराह एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मीर रफीक अली ने कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज को एंटी करप्शन ब्यूरो में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई दी है। आपको बता दें कि दिनांक 26 अगस्त को दल्ली राजहरा स्थित मीर रफीक अली के निवास में कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज के आगमन पर उनका फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया और उनके पुलिस विभाग में पदोन्नति कर बधाई दी गई।

सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उनकी इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर कमेटी की महिलाओं हज़्ज़न शाहिद रहमान, मीर खालिदा अली, शकीना बेगम, शबनम बेगम, तब्बसुम, सबीहा अल्वी, शाजिया परवीन, रेशमा खान, नूरजहाँ अशरफी ने भी मोहम्मद फिरोज को पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर मुबारकबाद दी।





