दल्ली राजहरा शुक्रवार 29 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
शिशु संरक्षण माह का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र चंदेनीभाठा वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा में किया गया l स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने उपस्थित वार्ड वासियों को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विटामिन ए के फायदे के बारे में बताया l
यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगा l सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित आंगनबाड़ी केन्द एवं नियत तिथि को आयोजन होगा l विटामिन ए की खुराक 10 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को प्रति छ: माह के अंतराल में दिया जाता है l विटामिन ए से रतौंधी रोग से बचाव होता है तथा विटामिन ए से शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है l तथा बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है l
रेखुराम साहू ने कहा की नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका अवश्य लगवाये l 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेने की सलाह दी एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हाकित करके पुर्नवास केन्द्र डौण्डी ले जाने की सलाह दिया l आयोजन में सुपरवाइजर लता यादव, आर एच ओ करुणा सोनकुवर, संजय यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा ठाकुर, सहायिका रुखमणी एवं वार्डवासी उपस्थित थे l