छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जिले के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक नरोत्तम सिंह यादव एवं येणुका सार्वा को “राज्यपाल पुरस्कार 2025” हेतु चयन होने पर जिला कलेक्टर ने दी अग्रिम बधाई ..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 2 सितंबर 2025
भोज राम साहू 98937 65541

 

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने राज्यपाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु चयनित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय घोटिया के व्याख्याता श्री नरोत्तम सिंह यादव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डीलोहारा की व्याख्याता सुश्री ऐनुका सार्वा को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के दोनों कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के दोनों प्रतिभावान एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित शिक्षकों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों ने भी इन दोनों शिक्षकों के कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित दोनों शिक्षकों के द्वारा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को उनके जन्मदिन के अवसर पर पौधा भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर के अलावा डीएमसी श्री अनुराग त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!