छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संजय बैस और डॉक्टर भूपेंद्र मिश्रा (सलाहकार स्टेशन उपभोक्ता कुसुमकसा )ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक को 7 सूत्रीय मांग को लेकर सौपे ज्ञापन l

दल्ली राजहरा बुधवार 3 सितंबर 2025
भोज राम साहू 98937 65541
संजय बैस और डॉ भूपेंद्र मिश्रा( सलाहकार स्टेशन उपभोक्ता कुसुमकसा) ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक (रायपुर मंडल) को रेल्वे स्टेशन कुसुमकसा में सलाहकार समिति के सदस्य व रेल्वे अधिकारी ,स्टेशन मास्टर एवं जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने के पश्चात् 7 सूत्रीय मांग को लेकर पत्र सौंपा l
जिसमें लिखा है कि हमारे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निम्नलिखित कार्यों का शीघ्र पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है।
👉1. कुसुमकसा स्टेशन में यात्रियों के लिए रिजर्वेशन काउंटर प्रारंभ किया जाय।
👉2. रेल्वे यात्रियों को कीचड़ से लथपथ रोड़ से जाना पड़ता है, रेल्वे यात्रियों के लिए पहुंच मार्ग का सीमेंटीकरण किया जाये।
👉3. 2nd प्लेटफार्म स्टेशन पर बनाया जाय यात्रियों को चढ़ने और उतरने की दूसरा पटरी में आने से परेशानी होता है।
👉4. गांव से रेल्वे पहुंच मार्ग तक स्ट्रीट लाइट लगाया जाये।
👉5. कुसुमकसा रेल्वे फाटक का सड़क जर्जर और गड्ढे हो गए जिससे राहगीरो को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, इस शीघ्र बनाया जाये।
👉6. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को पूरा सप्ताह भर चलाया जाये।
👉7. यात्री ट्रेन में बोगी बढ़ाया जाए l