छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त करने का निर्णय बीमा उद्योग के लिए वरदान साबित होगा l” :- किशोर कुमार कराडे

दल्ली राजहरा गुरुवार 4 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
किशोर कुमार कराडे ( मुख्य जीवन बीमा सलाहकार ) ने कहा कि भारत सरकार ने 3 सितम्बर को सम्पूर्ण देशवासियों को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त करने का यह निर्णय न केवल बीमा उद्योग के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि भारत में बीमा जागरूकता और सुरक्षा कवच को भी अत्यधिक प्रोत्साहित करेगा।
अब तक हमारे देश में जीवन बीमा की लोकप्रियता अपेक्षाकृत कम रही है और 10% से भी कम नागरिक ही इससे जुड़ पाए थे। सरकार के इस दूरदर्शी कदम से निश्चय ही आने वाले दिनों में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की पहुँच हर घर तक बढ़ेगी।
विशेष रूप से यह निर्णय नवरात्रि (22 सितम्बर) और बंगाल की दुर्गा पूजा से पहले भारतीय समाज के लिए एक शुभ उपहार के समान है। यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है।
CLIA वेलफेयर एसोसिएशन (CWA) भारत सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्रालय को हृदय की गहराइयों से बधाई और नमन अर्पित करता है।