छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शासकीय प्राथमिक शाला भैंसबोड़ के 6 बच्चों का उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चयनित l

दल्ली राजहरा सोमवार 8 सितंबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541
शासकीय प्राथमिक शाला भैंसबोड़, विकासखण्ड डौंडी के 6 बच्चों का चयन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न उत्कृष्ट संस्थाओ में चयनित होकर शाला का नाम गौरान्वित किए है।
चयनित बच्चों में त्रयंंबकेश्वर कोलियारे,

कुमारी डिंपल,

यतिन कुमार का चयन (जवाहर नवोदय विद्यालय)


कुमारी वासनी भूआर्य का चयन (जवाहर उत्कर्ष)

कुमारी लतिका का चयन (एकलव्य आवासीय विद्यालय)

कुमारी सिद्धि का चयन कन्या शिक्षा परिषद अंबागढ़ चौकी में हुआ है।





