छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेजस नया बाजार में निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत किया गया 43 साइकिल का वितरण

 दल्ली राजहरा बुधवार 10 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सन् 2025_26 कक्षा नवमी में अध्यनरत नव प्रवेशित बालिकाओं को अनुसूचित जाति वर्ग से 13 साइकिल जनजाति वर्ग से 14 साइकिल पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग में 16 कुल 43 बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया l

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे श्री रमेश गुजर अध्यक्ष (SMDC) श्री सौरभ लूनिया महामंत्री जिला बालोद श्री रामेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती अरुणा रामटेके पार्षद वार्ड क्रमांक 18 श्री संजीव सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 4 श्री विशाल मोटवानी पार्षद वार्ड क्रमांक 24 श्री तरुण साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 15 श्री सुरेश जायसवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 22 श्री प्रमोद रात्रे वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 25 मेवा पटेल पार्षद वार्ड क्रमांक 9 टी,ज्योति पार्षद वार्ड क्रमांक 26 मुकेश खस,समर्थ लखानी, संस्था प्रमुख श्री टी ,आर,रानाडे एवं समस्त शाला परिवार उपस्थित थे l

इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना में एससी एसटी वर्ग के बालिकाओं के लिए जाति प्रमाण पत्र तथा पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग की बालिकाओं के लिए गरीबी रेखा प्रमाण पत्र के आधार पर पात्रता होती है l यह योजना बालिकाओं के स्कूल आने जाने में सुविधा प्रदान करने हेतु लागू किया गया है l छात्राओं में शिक्षा को बढ़ावा देने में प्रेरणा मिलती है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!