छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की विशाल आम सभा आज गुप्ता चौक में होगी राजहरा बंद के संबंध में होगी अहम निर्णय l

दल्ली राजहरा शनिवार 13 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

वार्ड नंबर 24 के पार्षद और हिंदूवादी नेता विशाल मोटवानी के गिरफ्तारी के विरोध में राजहरा व्यापारी संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन दल्ली राजहरा बंद का दूसरा दिन भी आज निरंतर जारी रहा l

जहां नगर में सब्जी व्यवसाय पान ठेला व्यापारी के अलावा बड़े किराना दुकान , होटल व्यवसाय एवं ज्वेलरी दुकान सभी ने बंद कर समर्थन दिया है l साथ ही अपनी पूरी व्यवसाय बंद रखी है l राजहरा बंद का समर्थन देने के लिए बालोद एवं कुसुमकसा के व्यापारियों ने भी अपनी दुकान बंद रखी है l

आज राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में गुप्ता चौक पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स दल्ली राजहरा की विशाल आम सभा रखी गई है l जिसमें नगर के सभी व्यापारी आम नागरिक पत्रकार गणों को आमंत्रित किया गया है l





