छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

परीक्षेत्रीय साहू समाज कोण्डे पावर हाउस ने पारिवारिक मिलन समारोह धूमधाम से मनाया l

दल्ली राजहरा रविवार 14 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

परिक्षेत्रीय साहू समाज कोण्डे पावर हाउस के तत्वावधान में कल पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की पूजा आरती के बाद प्रारंभ हुई l कार्यक्रम दो पाली में संपन्न हुआ l

प्रथम पाली में विभिन्न प्रकार के खेलकूद हुआ l

➡️🔥🌺कुर्सी दौड़ 🌺🔥⬅️

👉महिला वर्ग में प्रथम राजेश्वरी साहू, द्वितीय दुर्गा साहू
👉बालक वर्ग में प्रथम ईशान द्वितीय केशांक रहा
➡️🔥🌺मटका दौड़🌺🔥⬅️
प्रथम अनिता द्वितीय देवंतिन रही l 

कार्यक्रम में कु. ताक्षी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुत की l परिक्षेत्र के युवती टीम ने मां कर्मा से संबंधित गीत में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत किया एवं मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ ने भी सुवा गीत में नृत्य किया l

द्वितीय पाली में अतिथि सम्मान उद्बोधन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ l

स्वागत भाषण परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रेवती साहू ने दी उन्होंने आए हुए अतिथियों को परिक्षेत्रिय साहू समाज कोण्डे पावर हाउस के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए स्वागत किया l

युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह से हम सबको समाज के रीति रिवाज को जानने का अच्छा अवसर मिलता है l बच्चों के छुपी हुई प्रतिभा खुलकर निखरता है l यह ऐसा मंच होता है जहां समाज के बेटियां बहने माताएं भी अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकती है खेलकूद में भाग ले सकती है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम दे सकती है l हर परिक्षेत्र में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन होना चाहिए l पारिवारिक मिलन समारोह से एक दूसरे के साथ समाज के रीति नीति को भी जानने का मौका मिलता है l हमारे समाज ने माता और बहनों को सम्मान देने के लिए कई बदलाव किए हैं l जहां शादी विवाह में जीन माता और बहनों की पति नहीं है उन्हें शादी में मौर सौपने का अधिकार , पति की मृत्यु के समय घर पर ही चूड़ी उतारने का पहल किया है तो मृत्यु भॊज पर प्रतिबंध या फिर सादा भोजन कराने का पहल किया है l

कोड़े पावर हाउस परिक्षेत्र पारिवारिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि श्री तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) ने अपने संबोधन में कहा की कोई भी समाज आगे तब बढ़ता है जब समाज के सभी सदस्यों के बीच एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है lआज जिस तरह आप सभी ने एकजुट होकर बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया है इस तरह समाज को विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें l हमारा साहू समाज अन्य समाजों के लिए बड़े भाई की तरह है समाज ने समाज सुधार के विषय में कई कार्य किए हैं तथा कई नियमों में बदलाव लाए हैं l युवक युवती परिचय सम्मेलन के अलावा विवाह में फिजूल खर्ची रोकने निशुल्क आदर्श विवाह जो हमारे समाज ने चालू किया है उसे अन्य समाज के अलावा सरकार भी अपना रही है l परिवार की तरह समाज में भी छोटी-मोटी नोक झोक होती रहती है उसे भूल कर समाज की उन्नति के लिए कार्य करें l 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा )अध्यक्षता श्री युवराज साहू ( अध्यक्ष तहसील साहू संघ,) विशेष अतिथि अंजू साहू, (संगठन सचिव जिला साहू संघ, ) द्रौपदी साहू सचिव, दामिनी साहू अध्यक्ष मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ ने भी अपना विचार रखें l

मंच संचालन रेखू राम साहू ( उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने किया ) आभार व्यक्त रामेश्वरी साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र कोण्डे पावर हाउस नें की l 

कार्यक्रम को सफल बनाने में युवती टीम के अध्यक्ष आरती साहू एवं उनके टीम का विशेष योगदान रहा l सामाजिक सेवा कार्य के लिए रेवती साहू का सम्मान किया गया l

आयोजन में गजेंद्र साहू रेखा साहू, राधिका साहू, नीरा साहू, कृपा साहू, रुपसिग, नंदकुमार साहू, संतोष साहू,उमा साहू, लोकेश साहू, रमेश्वर साहू, केजा साहू, सीता साहू, मेनका साहू, सहित कार्यक्रम में सामाजिक लोग भी उपस्थित है l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!