छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

देश के यशस्वीं प्रधानमन्त्री मान. नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर 75 लोगो ने रक्तदान किया l

 दल्ली राजहरा बुधवार 17 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541 

जिला रेडक्रास सोसायटी एवं जिला अस्पताल बालोद ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर दिनांक 17/09/2025 को सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय बालोद में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रास के राज्य चेयरमेन श्री तोमन साहू,अध्यक्षता जिला चेयरमेन डॉ. प्रदीप जैन, जिला सचिव डॉ जेएल उइके, जिला वाइसचेयरमेन श्रीमती कमला वर्मा, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. आर. के. श्रीमाली, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी रेडक्रास के आजीवन सदस्य दिनेश तापडिया, शरद ठाकुर, रघुनन्दन गंगबोइर,राधा कौशिक, लेखराम साहू , किशोर मेहरा की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया गया |

इस अवसर पर सभी बच्चों को रक्तदान करने एवं स्वच्छता का शपथ दिलाया, डा.प्रदीप जैन सभी बच्चों को रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताये और कहा कि रक्तदान करने से रक्त कम नहीं होता और सदैव पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए सभी छात्र छात्राओ को प्रेरित भी किये।जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहु सर जी ने सभी बच्चों को रक्तदान करने पर बधाई दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तोमन साहु ने रक्तवीरो से मिलकर रक्तदान करने पर बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को वर्ष में चार बार रक्तदान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद मरीज की जान बचा सके।

 

इस रक्तदान शिविर में कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों,जिले के प्रमुख महाविद्यालय डौण्डी, दल्लीराजहरा, मंगचुआ, गुरूर, खेरथाबाजार , जेवरतला, बेलौदी, गुण्डरदेही, माहुद बी, अर्जुन्दा, महाविद्यालय के छात्र-छात्राए कालेज के कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्लड बैंक के डां अजय साहु, डां कमलकांत, उत्तम टंडन, एवं टीम के साथ साथ उक्त शिविर को सफल बनाने में चन्द्र शेखर पवार रेडक्रास जिला संगठक , मनमोहन धाकड, वीर सिंह ठाकुर, हुमेश साहू, श्रीमती शशि देशमुख श्रीमती सीमा जामवन्ते, श्रीमती मधुबाला कौशल, सुश्री ऐनुका सार्वा, रीमा सोरी, श्रीमती कादम्बिनी यादव,सुश्री चन्द्रलेखा ठाकुर ,लाल रघुवीर सिंह का विशेष रुप से सहयोग रहा | इस शिविर में कुल123 युवा भाग लिए जिनसे 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसमें चार बालिकाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!