छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सृष्टि के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर कल दल्ली राजहरा में स्थापित कर किया गया पूजा अर्चना l

दल्ली राजहरा गुरुवार 18 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

सृष्टि के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का कल 17 सितंबर को नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया l जहां पर सेल महारत्न कंपनी के दल्ली राजहरा के विभिन्न विभागों में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की गई l जिसमें प्रमुख रूप से नगर सेवा विभाग ,टाउनशिप राजहरा फिल्टर हाउस , माइंस के भिन्न विभागों में नगर पालिका परिषद में नगर के विभिन्न गैरेज एवं दुकानों में भी भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की गई थी l आज कई जगह पर हवन के बाद विसर्जन किया जा रहा है l

भगवान विश्वकर्मा के बारे में कहा जाता है कि वह सृष्टि के प्रथम शिल्पकार थे उन्हें भगवान ब्रह्मा के सातवीं पुत्र माना जाता है l भगवान विश्वकर्मा के द्वारा द्वारिका नगरी सोने की लंका पुष्पक विमान सुदर्शन चक्र यमदंड जैसे विभिन्न भवन एवं वस्तुओं का निर्माण किया था l भगवान विश्वकर्मा के पांच पुत्र माने जाते हैं जिसमें है मनु , मय, त्वष्ट शिल्पी और दैवज्ञ l जिसमें मनु ने लोहे के काम का ज्ञाता थे ,तो मय लकड़ी की कारीगरी में निपुण , त्वष्ट निर्माण कला के ज्ञाता , शिल्पी ईट और पत्थर के काम के ज्ञाता और दैवज्ञ सोने चांदी की विशेषज्ञ माना जाता है l लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा व्यापार में वृद्धि कार्यों में आ रही बाधा दूर करने के साथ सुख समृद्धि और कला प्राप्ति के लिए करते हैं l

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू और नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे के अगवानी में विश्वकर्मा पूजा मनाया गया जहां आज नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने परिवार सहित हवन कार्य में सम्मिलित हुए l

बी आर शॉप दल्ली माइंस में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम मूर्ति का विधिवत पूजा कर स्थापना किया गया पंडित श्री के पी गंजीर ने श्री यू एस देवांगन जी सीनियर मैनेजर शॉप्स के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें शॉप कर्मचारी प्रमुख रूप से श्री रमेश कुमार सिन्हा , श्री ईश्वरी कुमार साहू , श्री लिखन राम साहू , श्री अब्राहम वर्गीस , श्री जीवन साहू , श्री कुलदीप भगत , श्री संतोष ध्रुव , श्री तेजराम देवहरी , श्री लालजी नागेंद्र , श्री राजकुमार , श्री जगत राम , श्री के के गंगराले , श्री नोहरू यादव , श्री तेजराम साहू , श्री तिलक यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री ईश्वर डडसेना , श्री तेजराम देवहरी , श्री संतोष ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यालय में यूनियन के सदस्यों ने विश्वकर्मा बाबा जी की पूजा अर्चना किया और भगवान श्री विश्वकर्मा बाबा जी की आशिर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मदन माइती पार्षद विरेन्द्र साहू, निर्मल पटेल, महेश पांडे,विनय साहू, मुकेश, केशव यादव,शिवा साहू , और युनियन के सदस्य की उपस्थित थे।

वीर नारायण सिंह जिम में विश्वकर्मा बाबा जी की पुजा अर्चना किया।

और आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटकर सभी ने खुशी मनाई।जिसमें वरिष्ठ खिलाड़ीयों और खिलाड़ियों उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से जिम के कोच हरि नाथं ,कृष्णा मूर्ति,मार्तंड सिंह, मदन माइती, सोनू बग्गा, और खिलाड़ियों उपस्थित थे l

बीएसपी इंडस्ट्रियल फिल्टर हाउस (राजहरा पंप हाउस) पंप  में इंचार्ज पटले जी के नेतृत्व में  भगवान विश्वकर्मा  की मूर्ति  स्थापना कर पूजा अर्चना किया गया कर प्रसाद वितरण किया गया  l

आदि शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर, समस्त कारीगरों, इंजीनियरों और श्रमिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभु श्री विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे और आप सभी के कार्यक्षेत्र में निरंतर सफलता और समृद्धि आती रहे।” इसी शुभकामनाओं के साथ  विश्वकर्मा बाबा जी के विसर्जन में सेम्पलिंग दल्ली यंत्रीकृत खदान, राजहरा यंत्रीकृत खदान एवं MRCL लैब तीनों जगह का एक साथ विसर्जन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अरुण वैद्य, मिलाप कुर्रे, चुड़ामणी साहू, जीवन साहू, खेमचंद , राकेश टेमरे , नारायण, चिन्नामल , दुखु राम , धर्मेन्द्र, राधे, विजय, विनोद,मनीष शर्मा, हरिशंकर आदि उपस्थित थे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!