छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बढ़े हुए बिजली बिल की दरों पर तत्काल रोक लगाए l सरकार l :- रतिराम कोसमा (विधायक प्रतिनिधि )

दल्ली राजहरा शुक्रवार 19 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
राज्य सरकार के द्वारा आम जनता को लूटने की मंशा से, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाए जा रहे 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को खत्म कर सरकार ने गरीबों को तगड़ा झटका दिया है। इस माह छत्तीसगढ़ के सभी परिवारों में बिजली का बिल लगभग दोगुना होकर आया है। इसकी मार सीधे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को पड़ा है। एक तरफ सरकार महतारी वंदन योजना से ₹1000 देकर वाह वाही बटोर रही है वहीं दूसरी तरफ बिजली की छूट खत्म कर डेढ़ हजार रुपया तक वसूल रही है। प्रदेश की सरकार ने महतारी वंदन योजना से दिए जा रहे रूपयों को वसूलने का यह नया तरीका निकाला है।
उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया के विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं। विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि , सामान्यतः छोटे एवं मध्यम वर्गी परिवार में 400 यूनिट के भीतर ही बिजली का खपत होता है। इसके बाद भी भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर सीधे गरीबों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक की छूट का सरकार महज दिखावा कर रही है, जिन घरों में सामान्यतः टीवी पंखा और एक दो लाइट लगी है वहां भी 100 यूनिट से अधिक बिजली की खपत एक माह में हो जाती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लाए गए नए नियम का लाभ किसी भी उपभोक्ता को नहीं मिलेगा। वर्तमान में जितने भी उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल आ रहे हैं उसमें छुट का लाभ नहीं है। क्योंकि 101 यूनिट बिजली की खपत होने पर 100 यूनिट की छूट नहीं दी जाती है जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय शुरू की गई इस योजना को गरीबों की जेब पर डाका डालने के लिए ही बंद किया है।
बिजली बिल में इस अधिभार का करंट साय सरकार की महंगाई पर ड्रामा को उजागर करता है केंद्र सरकार की गलत नितियों की वजह से जनता महंगाई की मार झेल रही है किचन का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। इस पर यह बढ़ता हुआ बिजली का बिल महिलाओं के घर के बजट को सत्यानाश करके रख दिया है। डबल इंजन की सरकार ने छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ाकर महिलाओं का कमर तोड़ने में लगी हुई है छत्तीसगढ़ में बिजली और कोयला दोनों की भरपूर उपलब्धता होने के बावजूद बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं यह कदम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालता है। छत्तीसगढ़ सरकार को बड़े हुए बिजली की दरों को तत्काल वापस लेना चाहिए अन्यथा दल्ली राजहरा के आम जनमानस को लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी कांग्रेस जनों के द्वारा किया जाएगा।