छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“जरूरी नहीं की हर समय, जुबां पर भगवान का नाम आए ! वो लम्हा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आये ।। संडे मेगा स्टोरी में आज 21 सितंबर 2025 को “सेवा सरिता” की कहानी..!

दल्ली राजहरा रविवार 21 सितंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

“जरूरी नहीं की हर समय,

जुबां पर भगवान का नाम आए !

 वो लम्हा भी भक्ति का होता है, 

जब इंसान इंसान के काम आये ।।

आज हम बात कर रहे हैं संडे मेगा स्टोरी पर दल्ली राजहरा की बेहद ही सम्माननीय प्रशंसनीय और पूजनीय संस्था ” सेवा सरिता ” की जिनकी स्थापना की आज 21 सितंबर को आठवीं सालगिरह है l ये तीनों उपाधि “सेवा सरिता को” इसलिये दिया जा रहा है। कि जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति जो उम्र दराज होने के कारण काम करने लायक नहीं रहता और जब उनके परिवार में कोई ना हो तब उन्हें जीवन जीने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। “सेवा सरिता” संस्था उनके लिए प्रतिदिन एक समय शाम का भोजन मौसम चाहे कोई भी हो ठंड, बारिश या गर्मी का कभी अपनी सेवा भावना से पीछे नहीं हटता । निश्चित तय समय पर इन बुजुर्ग महिला और पुरुषों को भोजन उनके घर पहुंचा कर देते हैं। सेवा सरिता संस्था के द्वारा श्री गुरु नानक दरबार राजहरा के सभागार में आजआठवीं सालगिरह मनाई जाएगी l जहां पर दानदाताओं और हितग्राही जिन्हें घर पहुंच कर भोजन दिया जाता है उन्हें भी आमंत्रित किया गया है l

 ” उन सभी से मिलकर स्थिति की जानकारी लेना चाहा तो भोजन ग्रहण करने वाले महिलाओं और पुरुषों ने “सेवा सरिता ” संस्था को दिल से धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि आज हम सभी की कुछ ना कुछ कहानी है किसी के परिवार दुनिया में नहीं है तो कोई इन परिजन को छोड़कर अपने आप में व्यस्त हो गए हैं l 

“सेवा सरिता” संस्था के पांच सदस्य इनके लिए सदस्य ना होकर पंच परमेश्वर बनकर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं l सभी ने एक स्वर में कहा कि संस्था के द्वारा दी गई भोजन से हम संतुष्ट हैं l हमें किसी भी तरह की कोई कमी इन्होंने नहीं होने दिया है l जो हमारे परिवार हमारे लिए नहीं कर पाए इन्होंने अपनी जन्म देने वाली मां और पिता की तरह हमारी सेवा कर रहे हैं l समय-समय पर उनके द्वारा कपड़ा वगैरह भी हमें मिलता है l 

वहीं दानदाताओं ने कहा कि हम लोग मानते हैं कि नारायण सेवा से बढ़कर नर सेवा है इसलिए इनकी सहयोग कर हमें आत्मिक संतुष्टि मिलती है l सभी ने अपनी सामर्थ अनुसार इनकी मदद करते हैं l

 

➡️🔥🔅 क्या है सेवा सरिता की कहानी ..!🔅🔥⬅️
सेवा सरिता” संस्था दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 5 के 256 चौक शिव तालाब के पास संचालित होता है। संस्था के सदस्य संतोष देवांगन , जयप्रकाश , रिखीराम मोटघरे (मुन्ना ट्रेलर), राजकिशोर सिंह और संतोष शर्मा सभी ने माइन्स ऑफिस चौक के पास हनुमान जी की मंदिर है। वहां पर हनुमान जयंती के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए गए थे। वहां पर उन लोगों ने देखा कि निर्धन और असहाय लोग भी कतारबद्ध होकर प्रसाद ले रहे थे। हम लोगों के मन में विचार आया कि क्यों ना हम लोग भी अपनी बचत के कुछ पैसे लगाकर और जन सहयोग के माध्यम से कम से कम इन गरीब और असहाय व्यक्तियों के लिए एक समय की भोजन की व्यवस्था करें !

हम लोगों ने जिसकी शुरुआत 21 सितंबर 2017 को 12 लोगों को भोजन देने की शुरुआत की थी । आज वर्तमान में लगभग 50 महिला और पुरुषों को दल्ली राजहरा के 27 वार्ड में उनके तय समय पर उन्हें खाना टिफिन में पैक कर उनके घर पर ले जाकर देते हैं। जिसके लिए हमारी सेवा सरिता संस्था की महिला सदस्य और पुरुष सदस्य सभी अपना दायित्व निस्वार्थ भाव से निभा रहे हैं। महिलाएं चावल साफ करना, सब्जी काटना, खाना बनाना टिफिन तैयार करना जैसे कामों में सहयोग करती है तो पुरुषों के द्वारा राशन सामग्री इकठ्ठा करना और तैयार टिफिन को उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाना इनकी जिम्मेदारी रहती है। यह सब काम पूरी तरह से टीम भावना के साथ जिम्मेदारी और निःस्वार्थ तथा निःशुल्क रहता है।

सप्ताह में एक दिन रविवार को श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा शाम का भोजन दिया जाता है। तथा सोमवार को शिव मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भोजन मिलता है। दल्ली राजहरा की सब्जी विक्रेताओं के द्वारा भी सेवा सरिता संस्था को अपनी ओर से निःशुल्क सब्जी दिया जाता है l 

लोगों तक बात जाती है, तो लोग संस्था को ढूंढते हुए इन तक आते हैं। उनके द्वारा अपनी शादी की सालगिरह, अपने जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन या कोई खुशी के मौके पर या फिर अपने प्रियजन जो अब इस दुनिया में नहीं है, उनसे बिछड़ चुके हैं, उनकी याद के रूप में भी संस्था को सहयोग देते है। जो इन लोगों की भोजन व्यवस्था में काम आता है। सहयोगकर्ता, संस्था को भोजन के लिए आवश्यक राशन सामग्री या नगद राशि भी देकर जाते हैं। जिनके सहयोग से यह संस्था आज 8 साल पूरा कर नवमें साल में प्रवेश किया है और निरंतर चल रहा है। इसलिए हम संस्था की ओर से सभी दानदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हैं।
संस्था के संचालक समिति की ओर से प्रतिवर्ष 21 सितंबर के आसपास एक दिन दानदाताओं और हितग्राहियों का मिलन समारोह कराया जाता है, जिसमें सभी एक दूसरे से रूबरू होते हैं। आप भी यदि इन संस्था की भोजन व्यवस्था में सहयोग करना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर 9826188603, 9407948033,7805917940, 

 हमारा दल्ली राजहरा के संडे मेगा जो स्टोरी में आज बस इतना ही l

सम्पादक

भोजराम साहू 

दल्ली राजहरा 9893765541

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!