विविध

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का 56 स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह l

दल्ली राजहरा गुरुवार 25 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 56 वां स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सोमाली गुप्ता ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओ.पी देवांगन सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक छत्तीसगढ़, श्री डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सुश्री प्रभा शर्मा प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, पुसऊ यादव शिक्षादूत समाजसेवी, वरिष्ठ स्वयंसेवक राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन, प्रणव तिवारी, दानेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती वंदना राज्य गीत लक्ष्य गीत गाकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा करने और व्यक्तित्व विकास चरित्र निर्माण करने का सबसे बड़ा मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना यह आपको शून्य से शिखर पर ले जा सकती है। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में यह संचालित किया जाता है। साथ ही स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था की प्राचार्य डॉ सोमाली गुप्ता ने स्वयंसेवकों को समाजसेवा करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ओ.पी देवांगन सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक ने स्वयंसेवकों को अपने संगीत जीवन के अनुभवों और संगीत कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ अपने बांसुरी के मधुर संगीत के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। छत्तीसगढ़ लोक कला और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं।स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। 

 

➡️🔥🪷पोस्टर प्रतियोगिता में पायल प्रथम🪷🔥⬅️

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कु. पायल निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गीतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान कु. रागिनी साहू ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 वहीं कार्यक्रम का आभार प्रकट सुश्री प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश कुमार ने किया।

➡️🔥💐कार्यक्रम को सफल बनाने इन स्वयंसेवकों का रहा योगदान 💐🔥⬅️

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश कुमार, सुदर्शन साहू, शुभम् देशमुख, भानु प्रकाश देशमुख, कुलेश ठाकुर, हेमचंद भारती, सूरज नागवंशी, राहुल, रेणुका कांशी, रागिनी साहू, पायल खरे, आरती देशमुख, सिम्मी देशमुख, निशा साहू, संध्या साहू, भूमिका साहू, दिनेश बंजारे, चित्रांश व समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!