दल्ली राजहरा शुक्रवार 26 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
25वी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 17वर्ष आयु समूह के लिए शा.उ मा वि चिखली के दो बच्चों का चयन हुआ।
➡️🔥🪷रानी दुर्गावती फुटबॉल क्लब चिखली के सचिव चन्द्रशेखर पवार ने बताया🪷🔥⬅️
कि शा.उ.मा.वि चिखली के 2 बच्चे दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
➡️💐💐यमित कुमार पिता जितेंद्र कुमार, 💐💐⬅️
➡️💐💐 कु साधना पिता जनक नन्दा 💐💐⬅️
यमित कक्षा 10 वी में व साधना कक्षा 9वी में अध्ययनरत हैं बच्चे विगत तीन सालों से फुटबाल का अभ्यास कर रहे हैं, यमित 14 वर्ष आयु समूह में एक बार स्टेट खेल चुका है। दोनों बच्चे चंद्रशेखर पवार से लगातार फुटबाल के गुर सिख रहे हैं l
इन बच्चों के राज्य फुटबाल प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद,सहा जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा, सीईओ डीडी मण्डले जनपद डौण्डी , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी,ग्रामपंचायत चिखली सरपंच श्री रम्हऊ राम,संजय ठाकुर प्रप्राचार्य, रामाधार साहु अध्यक्ष शाला वि एवं प्रबं समिति, चम्पा लाल सागर, सपन जेना खेल समन्वयक , मंजुला यदु बीएसओ, रोजर हसीन तिर्की, रामेश्वर देवांगन, ईश्वर लाल बघेल, टोमन विनायक, बी आर कुलदीप, जेआर साहू, अजीत मण्डलोई,एवं फुटबाल प्रशिक्षक चन्द्रशेखर पवार ,जगप्रीत संधु, दीप्ती कोसमार्य,टामिन साहू, सुषमा यादव एवं ग्रामीणों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।